इस बात में कोई दोराय नहीं कि विराट कोहली एक अच्छे क्रिकेटर के अलावा यूथ आइकॉन भी हैं। बल्लेबाजी के अलावा कोहली फिटनेस और स्टाइल के मामले में भी सबसे आगे हैं। हाल ही में विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर हाथ में एक पर्स लिए नजर आए। इसके बाद विराट कोहली के इस वॉलेट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब अफवाहें उड़ने लगी। दरअसल, इस वॉलेट की कीमत चौंकाने वाली है। आइये आपको स्लाइड्स के जरिये बताते हैं विराट कोहली के वॉलेट के बारे में।
आपको बता दें, इस वॉलेट की कीमत लगभग 82 हजार रुपया है।
वॉलेट की कीमत
विराट कोहली इस दौरान One 8 ब्रांड्स के काले रंग के ट्राउजर पहने थे।साथ ही उन्होंने अपने हाथ में ब्लैक रंग के Louis Vuitton Zippy XL वॉलेट लिए थे।
Louis Vuitton Zippy XL
विराट कोहली ने पिछले साल ही मशहूर कंपनी प्यूमा के साथ 110 करोड़ की डील साइन की थी। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले स्पोर्ट्सपर्सन भी बने।
प्यूमा के साथ डील
विराट कोहली ने One 8 नाम का एक स्पोर्ट्स वियर ब्रांड भी चलाते हैं। इस ब्रांड का प्यूमा के साथ सहयोग है।
One 8
विराट कोहली ‘wrogn’ के क्लोथिंग ब्रांड का भी विज्ञापन करते हैं।
क्लोथिंग ब्रांड