इस बात में कोई दोराय नहीं कि विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। साथ ही ये भी मानना होगा कि विराट कोहली फैशन आइकॉन हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस और स्टाइलिश लुक युवाओं को काफी आकर्षित करता हैं। बता दें, विराट कोहली ‘Wrogn’ नाम के एक कपड़े की कंपनी भी चलाते हैं। इसके अलावा विराट ने हाल ही में प्यूमा के लिए स्नीकर शूज भी डिजाइन किए हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। विराट ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में फैशन वेबसाइट ‘MensXP’ से बातचीत की, जिसमें उन्होंने स्नीकर शूज को लेकर 4 सुपर कूल टिप्स शेयर किए।

विराट कोहली
- जोगर्स मेरे लिए एक बहुत बड़ा स्टाइल स्टेटमेंट है। स्नीकर्स के साथ जोगर्स और एक सिंपल/ग्राफिक टी-शर्ट आपको ट्रैंडी लेकिन सिंपल लुक देती है। इन तीनों चीजों का कांबिनेशन काफी कंफर्टेबल है और एयरपोर्ट और ट्रैवलिंग में काफी आरामदायक है।
- मेरा स्टाइल बहुत सिंपल होता है। इसलिए मैं कूल कैजुअल लुक के लिए स्नीकर्स के साथ कैजुअल टी-शर्ट और नैरो जींस को प्राथमिकता देता हूं। यदि आप इसे और ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो आप अपनी टी-शर्ट के उपर एक शर्ट पहन सकते हैं। “
- व्हाइट स्नीकर्स के साथ ब्रंच तैयार करना आसान है। वर्सेटाइल लुक पाने के लिए आप स्नीकर्स के साथ शॉर्ट और एक प्रिंटिड शर्ट पहन सकते हैं, जो आपको शानदार लुक प्रदान करता है।
- क्लासिक सूट के साथ स्नीकर्स का कांबिनेशन भी मेरा फेवरेट है। मैं डार्क कलर सूट के साथ नेवी और ब्लैक टी-शर्ट या शर्ट पहनना पसंद करता हूं, जिसमें व्हाइट स्नीकर्स मेरे आउटफिट को और ज्यादा कूल बनाते हैं।