रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर में क्रिस गेल के गंगम स्टाइल डांस को तो सभी ने देखा है पर क्या आपको पता है गेल पंजाबी गाने पर भंगड़ा करने में भी माहिर है। जी हाँ यह डांस वीडियो देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे जहाँ आरसीबी की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुँचने पर जश्न मना रही है,वीडियो में पहले तो आरसीबी टीम के खिलाड़ी मनवीर सिंह के साथ क्रिस गेल पंजाबी स्टाइल डांस फॉर्म में रंगते नज़र आ रहे पर बाद में कोहली,मनवीर और गेल ने जमकर भंगड़ा किया।
जब कोहली ने गेल से कहा ‘भंगड़ा पा ले’
