विवाद और आईपीएल का नाता काफी पुराना है। बीसीसीआई के प्रोफेशनल किक्रेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईपीएल का हर सीजन जहां सफल रहा है, वहीं हर सीजन से कोई न कोई विवाद भी जुड़ा रहा। फिर चाहे वो थप्पड़ कांड हो या स्पॉट फिक्सिंग। कुछ ऐसा ही एक शर्मसार कर देने वाला किस्सा हुआ जब आईपीएल के पांचवे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी ल्यूक पोमर्शबैक पर छेडख़ानी का आरोप लगा।
हुआ कुछ यूं कि अमेरिकी नागरिक जोहल हमीद ने उनपर आरोप लगाया कि दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में एक पार्टी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पॉमर्शबैक ने उनके कमरे में घुसकर उनके साथ छेडख़ानी की और विरोध करने पर उनके मंगेतर साहिल पीरजादा से मारपीट की। उस समय जोहल के इस आरोप पर काफी बवाल मचा और इसके बाद ल्यूक को अरेस्ट भी कर लिया गया। जोहल ने कोर्ट में ल्यूक पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कोर्ट में कहा कि जिस कमरे में उसके साथ छेड़छाड़ हुई थी उस कमरे में बैंगलोर टीम के केपी अपन्ना भी मौजूद थे। उन्होंने ल्यूक पर केस वापस लेने के लिए धमकियां देने का भी आरोप लगाया। इस बीच, जोहल हमीद के तार नेवी वॉर रूम लीक मामले में आरोपी अभिषेक वर्मा से भी जुड़े, जिसे 2006 में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अभिषेक और जोहल दोस्त थे। अभिषेक पर नौसेना के अधिकारियों को बड़ी पार्टियों में बुलाकर खूफिया जानकारियां हासिल करने का आरोप है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच सुलह भी हो गई और पोमर्शबैक को जमानत भी मिल गई पर आईपीएल की लेट नाइट पार्टीज पर बैन लग गया। ऐसे और भी कई किस्से और विवाद हैं जो आईपीएल से जुड़े हुए है लेकिन कमाल की बात यह है कि इस सब के बाद भी लोगों में इस टूर्नामेंट का क्रेज बरकरार है।