टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इसी महीने यानि 27 नवंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ विवाह-बंधन में बंधने वाले हैं। इसी साल 24 अप्रैल को जहीर खान ने सागरिका के साथ सगाई की थी। जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे इससे जुड़ी जानकारियां बाहर आने लगी है।
मुबंई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर और सागरिका न निकाह करेंगे, और न ही सात फेरे लेंगे, ये दोनों 27 नंवबर को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इनकी रजिस्टर्ड मैरिज के पीछे का कारण दोनों का अलग-अलग धर्म माना जा रहा है। जहीर मुस्लिम हैं तो सागरिका हिंदू इसलिए दोनों ने यह बड़ा फैसला लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रजिस्टर्ड मैरिज के बाद उसी शाम कोलाबा के एक 5 स्टॉर होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी। ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में सागरिका घाटगे व्हाइट और गोल्डन रंग का लहंगा पहने नजर आएंगी। इस लहंगे को देश के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजायन किया है। सब्यसाची इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु, सोहा अली खान और असिन का लहंगा डिजायन कर चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में शरीक होने वाले मेहमानों को इनविटेशन जल्द ही भेजे जाएंगे। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों के अलावा राजनैतिक और खेल जगत के दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है।
गौरतलब है कि दोनों ने आईपीएल 10 के दौरान 24 अप्रैल को सगाई की थी, दोनों ने अपने बारे में खुलासा ट्विटर पर किया था और उसके बाद दोनों ने मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी दी थी, जिसमें बॉलीवुड और फिल्म जगत की हस्तियां शामिल हुई थीं। बता दें कि सागरिका ने शाहरुख खान की चर्चित मूवी ‘चक दे इंडिया’ में अहम रोल कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रॉयल परिवार से ताल्लुक रखने वाली सागरिका और जहीर खान कॉमन दोस्तों के जरिए मिले थे। दोनों तकरीबन डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस जोड़े के प्यार की भनक तब लगी थी, जब ये दोनों क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच की शादी में एक साथ नजर आए थे। सागरिका घोष ‘चक दे इंडिया’ के अलावा ‘मिले ना मिले हम’, ‘दिलदारियां’ और ‘इरादा’ फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं।