देश में चुनाव का दौर चल रहा है। 17वें लोकसभा के चुनाव में देश के कोने-कोने से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वैसे लोकतंत्र में सभी को मतदान करना चाहिए। देशवासियों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से खेल जगत के सितारों की लोकप्रियता का उपयोग किया जाता है। भारतीय एथलीट हमारे राष्ट्र के गौरव हैं वो अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं। लोगों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई सितारों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया और मतदान केंद्र से बाहर निकलकर तस्वीर पोस्ट की।
इन एथलीटों में ज्वाला गुट्टा, सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना, अनिल कुंबले, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद अजहरुद्दीन और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया के नाम शामिल हैं। वोटिंग के बाद अपनी तस्वीरों को साझा करने के लिए कुछ एथलीटों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का तो कुछ ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया। यहाँ हम नज़र डालेंगे उन खेल सितारों पर जिन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए शानदार तस्वीरों को पोस्ट किया है।
पूर्व दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया मतदान कक्ष से बहार आते हुए
I have given my vote, have you?
I request everyone to exercise your right to vote and elect good representative for yourself.#NoVoterToBeLeftBehind #ElectionDay pic.twitter.com/PckaFjdXAm— Bhaichung Bhutia (@bhaichung15) April 11, 2019
पूर्व दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने वोट डालने के बाद अपनी इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि “मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि आप अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें और अपने लिए अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करें।” गौरतलब है कि भूटिया की राजनीति में गहरी रुचि है। ‘हमरो सिक्किम’ नाम की उनकी अपनी राजनीतिक पार्टी है। पिछले साल ही उन्होंने इस पार्टी का गठन किया था। अपनी पार्टी शुरू करने से पहले वो तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए थे।
वोट डालने के बाद अपने परिवार के साथ ज्वाला गुट्टा

Picture Source :- Instagram / jwalagutta1
पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने वोट डालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वो अपने परिवार के साथ पोज देती नज़र आई।
पत्नी के साथ अनिल कुंबले

Picture Source :- Instagram / anil.kumble
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले भी अपने कर्तव्य को पूरा करते दिखे। इस दौरान उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में उन्हें अपनी पत्नी चेतना के साथ देखा गया।
परिवार के साथ रोहन बोपन्ना

Picture Source :- Instagram / rohanbopanna0403
टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने कुछ दिन पहले कर्नाटक में मतदान किया था और अपनी इस तस्वीर को अपने परिवार के साथ पोस्ट करते हुए उन्होंने एक शानदार कैप्शन लिखा कि “आज वोट दिया, मेरा पहला वोट।”
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी निभाया अपना फर्ज़

Picture Source :- azharflicks
क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने बेटे असद के साथ अपना वोट डाला और इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की। बता दें कि स्टाइलिश बल्लेबाज अजहरुद्दीन ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत साल 2009 में कांग्रेस पार्टी से की थी।
सानिया मिर्जा ने भी दिया अपना वोट
Go out there and vote … it’s your right 🇮🇳 pic.twitter.com/pE3aWHf4Wd
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 11, 2019
स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया और अपनी इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि “बाहर जाओ और वोट करो ..यह तुम्हारा अधिकार है।”
चेतेश्वर पुजारा ने दिया वोट

Picture Source :- Instagram / cheteshwar_pujara
टेस्ट क्रिकेट में भारत के भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पत्नी पूजा और पिता अरविंद के साथ राजकोट में अपना वोट डाला। इस दौरान एक शानदार तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने सभी से भी वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि “आप अपने परिवार के साथ वोट डालिए। मैं आप सभी से इस लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपना वोट डालने का आग्रह करता हूं। इस देश का भविष्य आपकी उंगलियों की नोक पर है।”