भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सुरेश रैना की ज़िंदगी में आज का दिन खासा मायने रखता है। आज से ठीक 4 साल पहले 3 अप्रैल के दिन सुरेश शादी के बंधन में बंधे थे। मैदान पर गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करने वाले सुरेश असल ज़िन्दगी में काफी शांत स्वभाव के हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले सुरेश ने अपने बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी से साल 2015 में शादी रचाई थी। इस शुभ अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘इंस्टाग्राम’ पर पत्नी प्रियंका को टैग करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि “आज हम, अपने द्वारा लिए गए सबसे महत्वपूर्ण फैसले का जश्न मना रहे हैं। आज के दिन हम अपने प्यार और दोस्ती का उत्सव मना रहे हैं। आज हम अपने आपको सेलिब्रेट कर रहे हैं। जीवन के हर मोड़ पर मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद। शादी की सालगिरह मुबारक हो, लव।”
जैसे ही पति सुरेश ने प्रियंका को टैग कर मैसेज पोस्ट किया इसके तुरंत बाद ही प्रियंका ने भी पत्नी धर्म निभाते हुए उन्हें टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि “मैं आपको हर जन्म में पाना चाहूंगी और हर जन्म में मैं तुमसे ही शादी करुँगी। मेरे सबसे प्यारे दोस्त आप शादी के चार साल तक मजबूती के साथ मेरे साथ खड़े रहे। आपने जो भी किया उसके लिए शुक्रिया। शादी की सालगिरह आपको भी मुबारक।”
गौरतलब है कि सुरेश रैना की तकरीबन तीन वर्षीय बेटी ग्रेसिया भी इन्स्टाग्राम पर काफ़ी मशहूर है। आये दिन उनके वीडियो और फोटो अपलोड होते रहते हैं। सुरेश रैना की बेटी काफ़ी क्यूट है और वो आईपीएल के दौरान अक्सर अपने पापा का हौसला बढ़ाने के लिए मम्मी के साथ स्टेडियम में दिखाई देती हैं।