23 मार्च से देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, ‘इंडियन प्रीमीयर लीग’ (आईपीएल) की शुरुआत होने जा रही है। आईपीएल के 12 सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा। इस बार के महासंग्राम में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पूरी दुनिया के दर्शक इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। बेइंतेहा दौलत और शोहरत वाले इस लीग की दीवानगी हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी है। लेकिन इस बार पाकिस्तानी दर्शक इस लीग का लुप्त नहीं उठा पाएंगे। जानकारी के मुताबिक आईपील के 12वें सीजन के प्रसारण पर पाकिस्तान सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान सरकार के इस कदम के बाद अब वहां आईपीएल का प्रसारण नहीं हो सकेगा।
न्यूज़ 18 में छपी एक खबर के मुताबिक आईपीएल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाये जाने की बात पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद अहमद चौधरी ने पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल से हुई बातचीत के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि “भारत ने पिछले महीने पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) के मैचों का प्रसारण करने से मना कर दिया था जिसके बदले हमने भी आईपीएल को पाकिस्तान में नहीं दिखाए जाने का फैसला किया है।” गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद आईमजी रिलायंस और डी स्पोर्ट्स ने पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण नहीं करने का फैसला किया था। जिसके बाद पाकिस्तान को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जिसके चलते आनन-फानन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दूसरे ब्रॉडकास्टर की तलाश करनी पड़ी थी।

Picture Source :- financialexpress.com
भारतीय कंपनी के इस रवैये से तिलमिलाए पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री ने भी जैसे को तैसा की तर्ज़ पर आईपीएल का प्रसारण नहीं करने का फैसला किया। इस संबंध में मंत्री चौधरी ने कहा कि ”पीएसएल के दौरान, जिस तरह भारतीय कंपनियों और भारत सरकार ने पाक क्रिकेट के साथ बर्ताव किया, इसे देखते हुए बाद हम यह कत्तई बर्दाश्त नहीं कर सकते कि पाकिस्तान में आईपीएल का प्रसारण हो।” खैर पाकिस्तानी दर्शक आईपीएल भले न देख पाए लेकिन भारतीय दर्शकों ने इस महामुकाबले के जश्न को मनाने की कमर कस ली है।
इसे भी पढ़े :-इस वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 16 लाख डॉलर देगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड