23 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल के दौरान एक से बढ़कर एक किस्से सुनने मिलते हैं। इस बीच आईपीएल टीम के खिलाड़ी ने कहा है कि अगर आइपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब इस बार खिताब जीतने में सफल हो जाती है तो वो जूते से शैंपेन पिएगा। तो आपको बता दें यह खिलाड़ी हैं किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाई।
किंग्स इलेवन पंजाब की वेबसाइट पर लिखी एक खबर के मुताबिक एंड्रयू टाई ने कहा कि “अगर उनकी टीम इस बार आईपीएल का खिताब जीतती है तो मैं जूते से शैंपेन पी लूँगा।” इस दौरान टाई ने आगे कहा कि “मैं फॉर्मूला वन रेस का फैन हूं। जब मैं छोटा था तो मेरे पिता और मैं साथ बैठकर कार रेसिंग देखा करते थे। इसके बाद डेनियल रिकियार्डो आए। वे भी पर्थ से हैं और मैं भी।”

(Picture Source :- Sky Sports)
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में किसी भी जीत पर जूते से शैंपेन पीने का चलन है। वैसे तो कहा जाता है कि जूते से शराब पीने की परंपरा मैड ह्यूज द्वारा शुरू की गई थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के फॉर्मूला वन ड्राइवर डेनियल रिकियार्डो ने इस रिवाज़ को मशहूर किया था, अक्सर वो जब भी कोई रेस जीतते थे तो ऐसा ही करते थे। गौरतलब है कि पहले तो शैंपेन को दाएं पैर के जूते में डाला जाता है और फिर पूरा पिया जाता है। बता दें कि एंड्रयू टाई ने आईपीएल 2018 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।