भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिना जाता है। यही कारण है कि दुनिया भर में रहने वाले उनके फैंस हमेशा उनकी आक्रमक पारी देखने का बेस्रबी से इंतजार करते हैं। शादी के बाद साउथ अफ्रीका में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले कोहली से सभी फैंस को उम्मीद थी कि वह अपना विराट खेल जारी रखेंगे। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली पहली पारी में महज़ 5 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। भारतीय कप्तान के इस तरह से आउट हो जाने से सभी भारतीय फैंस को करारा झटका लगा। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर कोहली के एक डाई हार्ड फैन पर पड़ा।
मध्यप्रदेश में रतलाम शहर के जावरा फाटक रोड स्थित आंबेडकर नगर के रहने एक शख्स जिसका नाम बाबूलाल बैरवा (63) बताया जा रहा, वो कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली के सस्ते में सिमट जाने के कारण बाबूलाल इतने आहत हुए कि उन्होंने अपने शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा ली।
इस बात की खबर जैसे ही घरवालों और पड़ोसियों को लगी, तब तक बाबूलाल 15 प्रतिशत जल चुके थे। इसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बाबूलाल अपने घर पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट मैच अपने टीवी पर देख रहे थे। कोहली के आउट होने का सदमा वो बर्दास्त नहीं कर सके, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने अपने आप को आग के हवाले कर दिया।
मौके पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस को बाबूलाल ने बताया कि विराट कोहली के जल्द आउट हो जाने के कारण वो काफी आहत हो गए थे, जिसके कारण उन्होंने अपने आप को आग लगाई। बहराल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
बता दें कि केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार और पेस तिकड़ी की शानदार गेंदबाज़ी के बलबूते भारत ने पहले दिन ही साउथ अफ्रीका को 286 रन पर समेट दिया था। लेकिन इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई। टीम की सलामी जोड़ी मुरली विजय और शिखर धवन के जल्द आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली भी मोर्ने मोर्कल की गेंद पर 5 रन बनाकर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट हो गए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या के अर्द्धशतकीय पारी के बदौतल भारत पहली पारी में 209 रन बना सका।