भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का शुमार आज के समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में किया जाता है। बात चाहे किसी भी फॉर्मेट की हो कोहली का बल्ला ज़रूर चलता है। यही वजह है कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में इस धाकड़ बल्लेबाज़ का बल्ला जमकर आग उगलता है। आईपीएल के मौजूदा सीज़न में भी कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अब तक खेले 4 मैचों में 201 रन के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा जमाया हुआ है। भले ही आज क्रिकेट के जानकर कोहली को मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ मानते हैं लेकिन खुद अगर कोहली की माने तो एक बल्लेबाज़ ऐसा है जिनको वो खुद से बेहतर करार देते हैं।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स के स्टार बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स हैं।
कोहली ने पढ़े डिविलियर्स की तारीफों के कसीदे
जी हां, अगर कोहली की माने तो डिविलियर्स उनसे बेहतर बल्लेबाज़ हैं। डिविलियर्स की तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए कोहली ने कहा “वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके जैसा मैं नहीं खेल सकता। मैं डिविलियर्स की तरह आसानी से बड़े शॉट्स नहीं खेल सकता और न ही मुझे डिविलियर्स की तरह खेलना आता है।”
कोहली ने पढ़े डिविलियर्स की तारीफों के कसीदे
डिविलियर्स से अपनी तुलना के बारे में विराट ने कहा कि “मैंने अक्सर इस मुद्दे पर चर्चा होते हुए सुना है कि मुझमें और डिविलियर्स में कौन बेहतर खिलाड़ी है। मैं सभी प्रारूप में खेल सकता हूं लेकिन उनके जैसा शॉट्स नहीं लगा सकता।”
कोहली ने पढ़े डिविलियर्स की तारीफों के कसीदे
गौरतलब है कि कोहली और डिविलियर्स न सिर्फ आज के दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं बल्कि ये दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं। इन दोनों की जुगलबंदी खूब देखने को मिलती है जब ये आरसीबी टीम की तरफ से खेलते हैं। न सिर्फ कोहली बल्कि डिविलियर्स भी कोहली की बल्लेबाज़ी के कायल हैं और ये बात उन्होंने कई बार मीडिया में बोली है।
कोहली ने पढ़े डिविलियर्स की तारीफों के कसीदे