आमतौर पर भारतीय क्रिकेटरों की गिनती पैसे वालों में होती है लेकिन सभी क्रिकेटर ऐसे नहीं होते। खराब माली हालत से तंग आकर पूर्व रणजी प्लेयर अमोल जिचकर ने आत्महत्या कर ली। विदर्भ से रणजी खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर अमोल की लाश उनके नागपुर स्थित घर में मिली। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो अमोल ने आर्थिक तंगी से परेशान होने के बाद ये कदम उठाया।
अमोल एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज थे और अंडर-19 क्रिकेट से सबकी नजरों में आए। उन्होंने अपने करियर में 6 रणजी मैच खेले जिसमें 3.64 की शानदार इकॉनमी के साथ 7 विकेट चटकाए उनके बल्ले से 101 रन भी निकले। इसके अलावा उन्होंने 8 लिस्ट-ए मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 32.75 की औसत से 8 विकेट लिए।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मंगलवार का दिन अमोल के 12 साल के बेटे के लिए किसी सदमे के कम नहीं था क्योंकि वो अपने क्रिकेट ट्रेनिंग की शुरुआत करने वाला था। खबरों की मानें तो अमोल ने आत्महत्या सोमवार शाम को कि उस वक्त घर में कोई नहीं था, उनकी पत्नी भी पुणे गई थी और मंगलवार दोपहर में नागपुर लौटी। 38 साल के अमोल दूसरे अपने बेडरूम में नहीं थे और जब उनकी पत्नी उन्हें ढूंढने दूसरे रूम में पहुंची तो अंदर का हाल देख सहम उठी। अमोल दुपट्टे के सहारे पंखे ले लटके हुए थे।
अमोल की पत्नी अर्चना ने तुरंत ही अपने परिवार वालों को इस बात की जानकारी दी और पुलिस को बुलाया। बताया जा रहा है कि शहर में अमोल रेस्त्रां मालिक थे और हाल ही में उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक नया रेस्त्रां खोला था। घाटे में चल रहे बिजनेस का दबाव झेलने में नाकान रहने के बाद उन्होंने अपने जीवन को खत्म करने का फैसला किया। इस घटना के दौरान उनके माता-पिता पुणे में थे।