श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के कार्यकाल को 2019 क्रिकेट विश्व कप तक के लिए बढ़ा दिया है। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने मैथ्यूज की प्रशंसा करते हुए इस बात की घोषणा की।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष थिलांगा सुमाथिपाला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने अपने इस फैसले पर जयसूर्या और चयन समिति के बाकी के सदस्यों से चर्चा की। मैथ्यूज के श्रीलंका टीम के कप्तान बने रहने का फैसला देते हुए थिलांगा ने कहा कि वह उपयुक्त उम्मीदवार हैं। थिलांगा ने कहा, “मैथ्यूज को इस जिम्मेदारी को समझना होगा और टीम के पुन: निर्माण पर काम करना चाहिए।”