भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, मुरली कार्तिक, एस। श्रीसंत, जहीर खान, और गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटरों को सलाह देने वाले ज्योतिषी पंडित नरेंद्र बुंदे ने भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ी भविष्यवाणी की है। बूंदे ने कहा है कि विराट कोहली की अगुवाई में विदेशी दौरों पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा।
नरेंद्र बुंदे इससे पहले टीम इंडिया के साल 2011 में विश्वकप जीतने की भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिलने और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के वापसी की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी साल 2019 का विश्वकप खेलेंगे।
आपको बता दें भारत मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां क्रिकेट एक्सपर्ट की नजर में टीम इंडिया के सीरीज जीतने के आसार कम हैं। ऐसे में बुंदे की ये भविष्यवाणी का असर देखने वाला होगा। उन्होंने कप्तान कोहली लेकर एक और भविष्यवाणी की है, जिसमें उन्होंने कहा है की कप्तान कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया को विदेशों में शानदार सफलता मिलेगी। साथ ही कोहली भारतीय खेल इतिहास का सबसे बड़ा इंडोर्समेंट भी साइन करेंगे।
बुंदे ने कहा, “दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के बारे में कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन टीम इंडिया के ग्रह व नक्षत्र अच्छे चल रहे हैं। जिससे टीम को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसके अलावा कोहली को ऐसा करार मिलेगा जैसा मार्क मास्करेनहास ने सचिन के साथ किया था। शुक्र मजबूत होने की वजह से विदेश में कोहली का जलवा रहेगा।”
बुंदे ने ये भी बताया कि रणजी में उन्होंने फैज़ फजल को 24 नंबर की जर्सी पहनने को कहा था, जिसका उन्हें फायदा हुआ और उनकी कप्तानी में टीम रणजी की चैंपियन बनी। हालांकि बुंदे ने अपनी उस भविष्यवाणी के बारे में भी बताया, जब वह गलत साबित हुए थे। ये भविष्यवाणी उन्होंने साल 2007 में किया था। जब वेस्टइंडीज में भारतीय टीम विश्वकप खेलने गयी थी और पहले ही राउंड में बाहर हो गयी थी।