चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे मज़बूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया जब शनिवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी जगह सुरक्षित रखना होगा। पिछले दो मैचों में टीम की किस्मत ने भी उसका साथ नहीं दे रही। बारिश के कारण धुले दो मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया जब अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड का सामना करेगा तो मौसम के देवता से भी मेहरबानी रखने की दुआ करेगी ताकि उसे पूरा मैच खेलने का मौका मिले। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है और ऐसे में दबाव ऑस्ट्रेलिया पर रहेगा जिसके न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गये थे। इससे उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।
अंकतालिका में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप ए में अपने दोनों मैच जीत कर +1.069 के रन रेट के साथ इंग्लैंड के 4 अंक हैं। अपने पहले मैच में उसने बांग्लादेश और दूसरे मैच में कीवियों को हराया था। इसी के साथ वो ग्रुप ए में शीर्ष पर है।
ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया अब तक केवल दो अंक जुटा पाई है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा मैच बारिश की वजह से धुल गया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में भी बारिश ने खलल डाली थी और दोनों टीमों को सिर्फ एक-एक अंको से संतोष करना पड़ा था। मैच नहीं होने के कारण टीम का नेट रन रेट भी नहीं है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अगर वो हार जाती है तो उसका टूर्नामेंट का सफर भी खत्म हो जाएगा।
बारिश फेर सकती हैं कंगारुओं की उम्मीदों पर पानी
एजबेस्टन में खेले गए तीनों मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं और कल भी बारिश होने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया बिना कोई पूरा खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और अगर आसमान साफ भी रहता है तब भी ऑस्ट्रेलिया के सामने खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड की कड़ी चुनौती है जिसने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करके अंतिम चार में जगह सुनिश्चित की है। बारिश के ही चलते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला है और अब उनका सामना इंग्लैंड के संतुलित आक्रमण से होना है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों डेविड वार्नर, आरोन फिंच और स्टीवन स्मिथ ने क्रीज पर कुछ समय बिताया लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मैच अभ्यास का मौका नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया हालांकि पिछले मैच में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से प्रेरणा लेना चाहेगा। उसने बांग्लादेश को 182 रन पर आउट कर दिया था लेकिन बारिश ने उसे जीत दर्ज करने से वंचित कर दिया था।
जबरदस्त फॉर्म में हैं इंग्लिश बैट्समैन
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज अलेक्स हेल्स टूर्नामेंट में अब तक दो अर्द्धशतक लगा चुकें हैं। पहले मैच वो अपने शतक लगाने केवल 5 रन से चूक गए थे। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 56 रन की पारी खेली थी। जो रूट ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाने के बाद कीवी टीम के खिलाफ अर्द्धशतक जमाया। हालांकि जेसन रॉय अबतक रन बटोरने में नाकामयाब रहे है लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन और ऑल राउंडर बेन स्टोक्स भी अच्छे फॉर्म में है। वहीं गेंदबाजी के मामले में लियाम प्लंकेट दोनों मैचों में चार-चार विकेट झटक कर शानदार लय में दिख रहे। उनके अलावा जेक बॉल और आदिल रशीद ने भी पिछले मैच में दो-दो विकए चटकाए हैं।
हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक सदी से भी अधिक समय से कड़ी प्रतिद्वंद्विता चली आ रही है और चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए कुल 4 चार मुकाबलों में 2-2 के साथ दोनों टीम बराबरी पर है।
संभावित टीमें –
ऑस्ट्रेलिया – आरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड , मैथ्यू वेड, जॉन हेस्टिंग्स, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हैज़लवुड।
इंग्लैंड – इयोन मोर्गन(कप्तान), मोईन अली, , अलेक्स हेल्स, जोस बटलर, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, लियाम प्लंकेट, जेक बॉल,आदिल रशीद, मार्क वुड।