ख़बर है कि इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 33 साल पुरानी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने वाली है। आपको बता दें ये वही जर्सी है जिसे कभी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर और उनकी टीम ने साल 1986 में पहली बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में पहनी थी जिसे ग्रीन एंड गोल्ड के नाम से जाना जाता था। इस किट के साथ मैदान पर उतरकर अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम इतिहास दोहराने जा रही है।

Picture Source :- Getty
गौरतलब है कि 1986 में टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी तब उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेली थी, जिसके फाइनल में टीम इंडिया पहुंच तो गई थी लेकिन बेस्ट ऑफ थ्री मैचों में पहले दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया से हार कर सीरीज गवां बैठी थी। संजोग ही है कि रवि शास्त्री उस मैच में टीम इंडिया की तरफ़ से खेले थे जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के कोच हैं।
पुरानी जर्सी को पहनकर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि “ये बेहद ही शानदार है। हर खिलाड़ी इस नई किट को पहनने के लिए खासा उत्साहित नजर आ रहा है”।

Picture Source :- Getty
आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शनिवार 12 जनवरी से हो रहा है। पहला वनडे सिडनी में खेला जाएगा जबकि 15 जनवरी को दूसरा वनडे एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मेलबर्न में 18 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 128 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 73 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं तो वहीं भारत ने 45 मैच जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहें।