हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन की शुरुआत को केवल तीन दिन बाकी रह गए हैं और ऐसे में बेंगलुरु एफसी ने भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अपने ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है। लीग के चौथे सीजन में बेंगलुरु एफसी का सामना 19 नवम्बर को मुंबई सिटी एफसी से बेंगलुरु के श्रीकांतीरावा स्टेडियम में होगा।
बेंगलुरु एफसी के साथ जुड़ने पर द्रविड़ ने कहा, “बेंगलुरु एफसी का एंबेसडर बनना मेरे लिए बड़ी बात है। इस टीम को मैं पिछले चार साल से देखता आ रहा हूं। बेंगलुरु का होने के नाते इस टीम के साथ जुड़ाव अलग है।” द्रविड़ ने कहा, “जिस प्रकार से इस शहर ने बेंगलुरु एफसी को प्यार दिया है, वह बेहतरीन है और इस क्लब के प्रति उसके प्रशंसकों का जुनून शानदार है। क्लब के इतिहास में आईएसएल एक नया अध्याय होगा।”
“It’s great to be an ambassador for Bengaluru FC, a team who I have been tracking across the last four seasons. Also, the connect is instant given I am a Bangalore boy.” #DravidIsABlue pic.twitter.com/l8V9o4ANUa
— Bengaluru FC (@bengalurufc) November 14, 2017
पूर्व कप्तान ने कहा, “पिछले चार साल में टीम ने जिस प्रकार तरक्की की है, वह शानदार है। इस टीम ने अपने प्रशंसकों के साथ अलग ही रिश्ता बनाया है, जो काफी अच्छा है।” बेंगलुरु एफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ जिंदल ने कहा कि द्रविड़ के रूप में उनकी टीम को एक बेहतरीन ब्रैंड एम्बेसेडर मिला है। यह उनके तथा उनकी टीम के लिए सम्मान की बात है।
गौरतलब है कि फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद भारत में फुटबॉल का खुमार छाया हुआ है यही वजह है कि आईएसएल का फाइनल मैच अगले साल 17 मार्च को कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का पहला मैच कोच्चि में 17 नवम्बर को खेला जाएगा।
Bengaluru FC is a story that’s been put together painstakingly, season after season. We’ve now found a vital piece that completes the jigsaw. This is the final brick. #BrickByBrick pic.twitter.com/F6zZxLzY6K
— Bengaluru FC (@bengalurufc) November 14, 2017
आपको बता दें कि इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के 2017-18 सीजन में दो नई टीमें मैदान पर दिखाई देंगी। ये टीमें बेंगलुरु और जमशेदपुर से होंगी। जमेशदपुर की टीम की ओर से टाटा स्टील ने आइएसएल में कदम रखा है। वहीं बेंगलुरु टीम जिंदल साउथ वेस्ट (जेएसडब्ल्यू) नाम की कंपनी की हैं। आइएसएल की शुरुआत 2014 में हुई थीं। पिछले तीन सीजन में इसमें एटलेटिको डि कोलकाता, नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी, दिल्ली डायनामोज, एफसी गोवा, मुंबई सिटी एफसी, एफसी पुणे सिटी, चेन्नईयन एफसी और केरल ब्लास्टर्स शामिल थीं।