भारत और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए रांची टेस्ट के दौरान भारत को उस समय करारा झटका लगा था जब फील्डिंग करते हुए कप्तान विराट कोहली के कंधे में चोट लग गई थी। आपको बता दें कोहली गेंद को सीमा रेखा का पास रोकते हुए कोहली चोटिल हो गए थे और इसी का नतीजा रहा कि कोहली धर्मशाला में चल रहे निर्णायक मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए। कोहली की चोट पर बयान देते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और आईपीएल में गुजरात लॉयंस के कोच ब्रैड हॉज ने कहा है कि “आप एक खिलाड़ी होने के नाते ये आशा करेंगे कि वो गंभीर रूप से घायल है। मैं चाहूंगा कि उनकी आईपीएल की टीम आरसीबी जब गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच के लिए खेलने उतरे तो विराट कोहली नहीं खेले। क्योंकि हम सभी जानते है कि कोहली ने हमारी टीम का पिछले साल क्या हश्र किया था। मुझे उस मैच की याद आ रही है जिस कारण मैं तो यहीं चाहूंगा कि वो हमारी टीम के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेले।”
कोहली के आईपीएल में खेलने को लेकर उन्होनें कहा “मुझे लगता है, कि वो आईपीएल में पूरे समय के लिए उपलब्ध रहेंगे। ना सिर्फ विराट बल्कि कई ओर खिलाड़ी जो इस समय इंटरनेशनल लेवल पर नजर नहीं आ रहे वो भी आईपीएल से पहले अपने आप को फिट कर लेंगे।” “आईपीएल में खिलाड़ियों के ऊपर बहुत भुगतान किया जाता है। इसमें खिलाड़ियों को बड़ा पैसा मिलता है। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि खिलाड़ी को चोट ठीक होने में कितना समय लगेगा। मुझे लगता है कि आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है जिसमें हर कोई खेलना चाहेगा।”