मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए महिला टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी क्लोई ट्रायोन ने एक ऐसे कारनामे को अंजाम दिया जो आज तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी पुरुष या महिला खिलाड़ी नहीं कर पाया है। आपको बता दें क्लोई ने टीम इंडिया के खिलाफ सिर्फ 7 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान क्लोई ने 2 चौके और 4 छक्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 457.14 रहा।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25 रनों से ज़्यादा पारी खेलने के मामले में ये किसी भी बल्लेबाज़ (पुरुष और महिला दोनों) द्वारा सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट है। ऐसे में ट्रायोन ने सर्वाधिक स्ट्राइक रेट पारी खेलने के मामले में पुरुष क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ दिया।
क्लोई ट्रायोन ने रचा इतिहास
24 वर्षीय इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 6 मिनट की अपनी पारी के दौरान बेहद ही आक्रामक बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया। 7 गेंदों की अपनी पारी में वो एक गेंद पर कोई रन न बना सकी।
क्लोई ट्रायोन ने रचा इतिहास
मशहूर स्टैटिस्टिशन मोहनदास मेनन के अनुसार 14 फरवरी 2018 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 4064 पुरुष खिलाड़ी खेल चुके हैं। लेकिन अब तक किसी भी पुरुष क्रिकेटर ने इतने ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी नहीं की है। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ ड्वेन स्मिथ के बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ साल 2007 में हुए टी-20 मुकाबले के दौरान 9 गेंदों पर 29 रन निकले थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 414.28 रहा था।
क्लोई ट्रायोन ने रचा इतिहास
हालांकि ट्रायोन की ये पारी भी अपनी टीम की हार को नहीं टाल सकी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 3 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। नाबाद 54 रनों की पारी खेलने वाली मिताली राज को मैन ऑफ़ द ख़िताब से नवाज़ा गया।
मिताली को मिला मैन ऑफ द मैच का ख़िताब