वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक बार फिर साबित किया कि आखिर क्यों उन्हें ‘यूनिवर्सल बॉस’ कहा जाता है। बीती रात को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए बीपीएल के फाइनल मुकाबले में क्रिस गेल ने महज 69 गेंदों पर नाबाद 146 रन बना डाले। अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान क्रिस गेल ने पांच चौके और 18 छक्के लगाए। क्रिस गेल की इस पारी से कई विश्व रिकॉर्ड बने और टूटे भी। ये क्रिस गेल का टी-20 क्रिकेट में 20 वां शतक था। आज तक कोई भी बल्लेबाज इस मुकाम के करीब भी नहीं पहुंच सका है।
इसे अलावा क्रिस ने अपने पिछले 17 छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ डाले। जो 2013 के आईपीएल में गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ लगाए थे। इस पारी में क्रिस गेल ने 175 रन बनाए थे और गेंदबाजों की जमकर क्लास ली थी। क्रिस गेल ने अपनी इस शतकीय पारी की बदौलत टी-20 क्रिकेट में11000 रन भी पूरे किए। जोकि के नया कीर्तिमान है। इस मुकाम पर पहुंचने वाले गेल दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी रंगपुर राइडर्स की टीम शुरुआत बेहद खराब रही। पांच रन के स्कोर पर टीम ने जॉनसन चार्ल्स के रूप में पहला विकेट गंवाया। लेकिन इसके बाद गेल और मैक्कुलम की जोड़ी ने मैदान पर मानों भूचाल सा ला दिया। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करनी शुरू की। गेल और मैक्कुलम के आगे क्या अफरीदी और क्या कीरोन पोलार्ड। इन दोनों बल्लेबाजों ने किसी को भी बख्शा। ब्रेंडन मैक्कुलम ने भी 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और गेल का बखूबी के साथ निभाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढाका डाइनामाइट्स शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। पहले 4 ओवर में ढाका के 3 बड़े बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए। मेहदी महरुफ और जो डेनले शून्य और एविन लुइस 15 रन बनाकर निपट गए। कप्तान शाकिब अल हसन भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के बल्ले से 5 और क्वालिफायर 1 में टीम को जीत दिलाने वाले शाहिद अफरीदी भी महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। 11वां ओवर खत्म होते-होते ढाका ने महज 87 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए। इसके बाद तो मैच में बस औपचारिकताएं ही रह गई। क्रिस गेल और अपने गेंदबाजों के दम पर रंगपुर राइडर्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया।