दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर आईपीएल-10 के 40 वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने हैदराबाद को 6 विकेट से शिकस्त देकर आईपीएल के प्ले-ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। जीत के लिए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने मैच को 19.1 ओवर में 189 का स्कोर बना कर अपने नाम कर लिया। अपने आख़िरी मैच को 10 विकेट से हारने के बाद दिल्ली की टीम ने इस मैच में अपने ही घर में घायल शेर की तरह वापसी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया।
पहले विकेट के लिए संजू सैमसन और कप्तान करुण नायर की सलामी जोड़ी ने 4.1 ओवर में 40 रन जोड़े। दिल्ली का पहला विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा जब वो मोहम्मद सिराज की गेंद पर 24 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर धवन को कैच थमा बैठे। उसके बाद क्रीज़ पर आए युवा ऋषभ पंत और नायर ने कुछ देर के लिए आक्रामक खेल का मुज़ाहिरा पेश किया। आउट होने से पहले नायर ने 39 और पंत ने 34 रन बनाए। इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपनी पारी के दौरान 20-20 गेंदों का सामना किया। दिल्ली के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए श्रेयस अय्यर ने भी 25 गेंदों पर 33 रनों का अहम योगदान दिया। अंत में टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ कोरी एंडरसन ने 24 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की देहलीज़ पार करने में मदद की। हैदराबाद की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट चटके लेकिन 4 ओवर में उन्होंने 41 रन ख़र्च कर दिए। दिल्ली की इस जीत में एक ख़ास बात ये रही कि उनकी ओर से एक भी अर्द्धशतक नहीं लगा लेकिन टीम के सभी बल्लेबाज़ों ने छोटे ही सही लेकिन महत्वपूर्ण स्कोर करके टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
इससे पहले आज दिल्ली ने टॉस जीतकर सनराइज़र्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम से लबरेज़ हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। युवराज सिंह ने अपनी टीम के लिए सबसे उम्दा बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 41 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के सहित नाबाद 70 रनों की इनिंग खेली। उनके अलावा टीम के सभी बल्लेबाज़ों ने 24 या उससे ऊपर का स्कोर बनाया। यही वजह रही की आईपीएल के गत-विजेताओं ने मैच में 185 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की ओर से तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 36 रन देते हुए 2 हासिल किए। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने प्ले-ऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जीवित रखा है। आपको बता दें दिल्ली की 9 मैच में ये तीसरी जीत है और इस मैच के बाद अब वो आठवें से छठे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं अंक तालिका में हैदराबाद की टीम 13 अंक के साथ तीसरे नंबर पर काबिज़ है।