लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तमिलनाडु के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने अपने हालिया फॉर्म के बलबूते एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कार्तिक ने हाल ही में तमिलनाडु टीम को विजय हज़ारे ट्रॉफी का ख़िताब दिलाया है। कार्तिक इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए। सीरीज में उन्होंने सबसे ज़्यादा रन बनाते हुए कुल 617 रन बनाए जिसमें फाइनल में बंगाल टीम के खिलाफ 112 रनों की मैच जीताऊ पारी भी शामिल रही।
अब अपने इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए दोबारा खेलने की इच्छा जताई है। गौरतलब है कि 1 जून से इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होनी है जिससे पहले कार्तिक का ये उम्दा प्रदर्शन चयनकर्ताओं को उनके चयन के लिए सोचने पर ज़रूर मजबूर कर सकता है। न सिर्फ विजय हज़ारे में बल्कि रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने अपनी बेहतरीन फॉर्म का नमूना पेश करते हुए 704 रन बनाये थे।
अपने हालिया प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा, “मैं झूठ नहीं बोलूँगा। मेरा हमेशा भारत के लिए खेलना एक सपना रहा है और मैं हमेशा भारत के लिए खेलना चाहता हूँ। जब भी आप अपने राज्य के लिए खेलते हैं तो आपके दिमाग में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में मौका पाना होता है।” अपने अच्छे प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, “मुझे अपनी बल्लेबाज़ी पर हमेशा भरोसा रहा है और मैंने कभी नहीं सोंचा की मेरी बल्लेबाज़ी स्किल में कोई कमी है। बस इतना है, कि मैं कभी अपने प्रदर्शन को लगातार नहीं रख पाया और अब मैं अपने प्रदर्शन को लगातार सही रखने के लिए लगातार मेहनत कर रहा हूँ। ”
इसके साथ ही अपनी कीपिंग के बारे में भी उन्होंने बात की और कहा “मैंने हमेशा विकेटकीपिंग से पहले अपनी बल्लेबाज़ी पर भरोसा दिखाया है और उसी की वजह से मैंने कई बार एक बल्लेबाज़ की तरह भारतीय टीम में खेला है और ऊपरी क्रम में खेला है। ऐसा नहीं है, मैं कीपिंग नहीं कर सकता, मैं अपनी कीपिंग पर भी बहुत मेहनत कर रहा हूँ, लेकिन भारतीय टीम में मैं एक बल्लेबाज़ की तरह जाना चाहता हूँ, क्योंकि बल्लेबाज़ी ही मेरी शक्ति है।”
पहले रणजी ट्रॉफी और फिर विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए दिनेश कार्तिक ने जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के दरवाज़े पर दस्तक तो ज़रूर दे दी है। अब देखना ये होगा कि चयनकर्ता उनके इस शानदार प्रदर्शन को तरजीह देते हैं या नहीं ? लेकिन फिलहाल तो उनकी वापसी की उम्मीद लगाना गलत न होगा।
(फोटो क्रेडिट – क्रिकइन्फो)