इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां सीजन इंज्री प्रीमियर लीग बन चुका है। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने का जो सिलसिला शुरु हुआ वो अब तक जारी है। अब इसमें नया नाम जुड़ा है गुजरात लायंस के एंड्रयू टाई का। गुजरात लायंस प्ले ऑफ में पहुंचने की जंग लड़ रहा है लेकिन उससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। टाई कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों से बाहर हो गये हैं।
टाई शनिवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उस वक्त चोटिल हो गए थे जब बाउंड्री पर डाइव लगाने की कोशिश की। उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया था और उन्हें स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया। गुजरात लायंस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया ”इस साल गुजरात लायंस की तरफ से आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक सहित पांच विकेट लेने वाले टाई शनिवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच के दौरान बाउंड्री पर फिल्डिंग करते समय चोटिल हो गये थे। उनके कंधे में चोट आयी है। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया।’’
आईपीएल के छह मैचों में 12 विकेट लेने वाले टाई ने कहा, ‘‘मेरा कंधा डिस्लोकेट हो गया था। अस्पताल में उन्होंने उसे सही स्थान पर लाया गया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘कितना नुकसान हुआ है इसका पूरा पता अभी नहीं चल पाया है। मैं इसका पता करने के लिये अगले दो दिनों में स्वदेश लौटूंगा। उम्मीद है कि मुझे ठीक होने में लंबा समय नहीं लगेगा। दुर्भाग्य से इसके साथ ही मेरे लिये टूर्नामेंट समाप्त हो गया। मैंने यहां बिताये गये समय का पूरा लुत्फ उठाया।’’
2015 में चेन्नई सूपर किंग्स और 2016 के सीजन में गुजरात लायंस जे जुड़ने वाले टाई पूरे सीजन बाहर ही रहे। लेकिन दसवें सीजन के अपने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया। अपनी स्लोअर और नक्कलबॉल से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले टाई 12 विकेट के साथ पर्पल कैप के रेस में भी थे लेकिन अब उनके बाहर होने से लायंस को बड़ा झटका लगा है। इससे पहले टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोट के कारण बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। गुजरात ने अब तक खेले 9 मुकाबले में तीन ही मुकाबले जीते हैं और प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए हर मुकाबले जीतने होंग