आईपीएल सीजन 2 के पहले मैच के दौरान एक काला कुत्ता मैदान में घुस आया था , जिसके कारण लगभग 10 मिनट तक मैच रुका रहा और मैदानकर्मी उसे बाहर निकालने का प्रयास करते रहे। मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए इस मैच में जब छह ओवर से अधिक का खेल हुआ था, तभी एक काले रंग का कुत्ता मैदान में घुस आया। जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया। पहले तो कुत्ता चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के पास खड़ा हो गया। धोनी ने कुत्ते को बाहर भगाने का कोशिश तो बहुत की मगर वो कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद एक मैदानकर्मी ने कूदकर कुत्ते को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ता उसे चकमा देकर भाग गया जिस देख दर्शक भी लोट पोट हो गए । आख़िरकार भूखे कुत्ते को बाहर निकालने के लिए खाना लाया गया और वह कुछ टुकड़े खाने के बाद मैदान से बाहर स्टैंड की तरफ चला गया और खेल शुरू हो सका।
https://www.youtube.com/watch?v=bsTdi634FuM