भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 9 अगस्त से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मैच से पहले विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों से अपील की है।
विराट कोहली ने आग्रह किया है कि केवल एक टेस्ट मैच के बाद टीम की खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर सीधे निष्कर्ष पर नहीं पहुंचें, क्योंकि समस्या तकनीक के बजाय मानसिकता से जुड़ी है। बता दें कि पहले टेस्ट में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में केवल कोहली ही दोनों पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए थे।
कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, “हमें इतनी जल्दी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए। एक टीम के तौर पर हम संयम बनाये रखते हैं। हम इतनी जल्दी अनुमान नहीं लगाते। हम (असफलताओं के लिए) कोई तरीका नहीं देखते। जहां तक तेजी से विकेट गिरने की चिंता है तो यह तकनीक से नहीं जुड़ा है, बल्कि यह मानसिक पहलू अधिक है।”
उन्होंने कहा, “पहली 20-30 गेंदें कैसे खेलनी हैं इसको लेकर रणनीति स्पष्ट होनी चाहिए और अमूमन इस रणनीति में आक्रामकता नहीं जुड़ी होती है। इस समय हमें आक्रामकता के बजाय संयम बरतने की जरूरत हाती है। बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने इस पर चर्चा की।”
कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन कप्तान ने स्वयं का बचाव करते हुए कहा कि वह अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “एक कप्तान के रूप में मैं जितना प्रयास कर सकता हूं, कर रहा हूं और टीम प्रबंधन से भी लगातार फीडबैक मिलता रहता है। लोगों का खेल को देखने का अपना नजरिया होता है और कप्तानी के मामले में उनके अपने विचार होते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरा सभी खिलाड़ियों के साथ अच्छा संवाद है।”
Time for the Lord’s Test and #TeamIndia captain @imVkohli feels a positive result is just around the corner #ENGvIND pic.twitter.com/HzjXupZ0fS
— BCCI (@BCCI) August 8, 2018
कोहली ने संकेत दिए कि पिच सूखी हुई दिख रही है और ऐसे में रवींद्र जडेजा या कुलदीप यादव के रूप में दूसरा स्पिनर उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा, “यह आकर्षक लग सकता है। अभी पिच देखकर आया हूं जो कड़ी और बहुत शुष्क लग रही है। पिछले दो महीनों से लंदन में काफी गर्मी है। पिच पर अच्छी घास भी है और यह विकेट के लिए जरूरी भी है।”
कोहली ने कहा, “दो स्पिनरों के साथ उतरने का विचार अच्छा लग रहा है, लेकिन हम टीम संतुलन को देखकर फैसला करेंगे। लेकिन दो स्पिनर निश्चित तौर पर टीम में जगह के दावेदार हैं।”