आईसीसी द्वारा टी-20 रैंकिंग ज़ारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में पाकिस्तान टीम को फायदा हुआ है। 124 अंकों के साथ पाकिस्तान रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। श्रीलंका को हाल ही में हुई टी-20 सीरीज में 3-0 से मात देने के बाद पाकिस्तान को रैंकिंग में अंकों का फायदा हुआ है। इस रैंकिंग में न्यूज़ीलैंड टी-20 क्रिकेट की नंबर 1 टीम है जिसके पास इस समय 125 अंक है। वहीं बात अगर टीम इंडिया की करें तो रैंकिंग में भारत 116 अंकों के साथ वो 5वें स्थान पर मौजूद है। लेकिन एक बेहद ही दिलचस्प आंकड़ा ये है कि अगर टीम इंडिया 1 नवंबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज में मात दे देती है तो इसका फायदा भारत की चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम को टी-20 रैंकिंग में होगा।
मज़े की बात तो ये है कि अगर भारत न्यूज़ीलैंड को 2-1 से मात देता है तो पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट की नंबर एक टीम बन जाएगी लेकिन खुद भारत की रैंकिंग में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हां, अगर भारत 3-0 न्यूज़ीलैंड को हराने में कामयाब रहता है तो तब भी पाकिस्तान नंबर एक टीम बनेगी। लेकिन न्यूज़ीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद भारत की रैंकिंग में 3 पायदान का सुधार होगा और वो पांचवें से दूसरे नंबर पर आ जाएगा। क्लीन स्वीप हार का न्यूज़ीलैंड को ज़बरदस्त नुकसान होगा और वो पहले से सीधा पांचवें पायदान पर खिसक जाएगा।
बात अगर बाकी टीमों की मौजूदा टी-20 रैंकिंग की करें तो न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बाद रैंकिंग में तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज टीम है जिनके इस समय 120 अंक हैं। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 119 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज़ है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम क्रमश छठे, सातवें और आठवें नंबर पर बनी हुई है। 9वें स्थान पर अफगानिस्तान और 10वें पर बांग्लादेश की टीम काबिज़ है।