मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रनों से हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 311 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 44.3 ओवर में 223 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के अब दो मैच में चार अंक हो गए और ग्रुप ए की नंबर वन टीम के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। वहीं न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न सिर्फ बांग्लादेश को हराना होगा बल्कि ये भी देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में जीत किसकी होती है। ऑस्ट्रेलिया अगर इंग्लैंज को हराने में सफल होती है तो 4 अंकों के साथ वो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। न्यूजीलैंड के दो मैच में एक अंक हैं।
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं जमा सका। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 39 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड की ओर से लाइम प्लकेंट ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए तो वहीं आदिल राशिद और जैक बॉल ने दो-दो विकेट बांटे। मार्क वूड और बेन स्टोक्स ने एक-एक कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 8 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लेने वाले जैक बॉल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले जोए रूट, एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 311 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 310 रनों पर ढेर हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही लेकिन अंत बल्लेबाजों में तेजी से रन बटोरते हुए 300 का आंकड़ा पार किया। अंत के पांच ओवरों में इंग्लैंड ने 49 रन जोड़े और तीन विकेट गंवाए।
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खास नहीं रही, जेसन रॉय एक बार फिर फ्लॉर रहे और 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट 37 के कुल योग पर गिरा।
दूसरे सलामी बल्लेबाज हेल्स (56) को जोए रूट (64) का साथ मिला। दोनों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 118 के कुल स्कोर पर हेल्स, एडम मिलने की गेंद पर बोल्ड हो गए। 62 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के मारने वाले हेल्स ने रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े।
कप्तान मोर्गन को कोरी एंडरसन ने पैर जमाने नहीं दिए और 13 के निजी स्कोर पर विकेटकीपर ल्यूक रोंची के हाथों कैच करवाया। मोर्गन के बाद मैदान पर आए बेन स्टोक्स (48) और रूट 54 रनों की साझेदारी कर अच्छी लय में नजर आ रहे थे कि एंडरसन ने रूट को अपना दूसरा शिकार बनाया। रूट ने 65 गेंदें खेलीं और चार चौके तथा दो छक्के लगाए।
स्टोक्स को ट्रेंट बोल्ट ने अर्द्धशतक पूरा नहीं करने दिया। बोल्ट की बाउंसर को छोड़ते-छोड़ते स्टोक्स ने अंतिम समय पर बल्ला लगाया और थर्ड मैन पर मिलने ने उनका कैच पकड़ा। मोइन अली 12 रनों का योगदान देकर इंग्लैंड के छठे विकेट के रूप में मैदान से बाहर गए।
अंत में जोस बटलर ने 48 गेंदों में दो छक्के और इतने ही चौके लगाते हुए नाबाद 61 रनों की पारी खेली।
किवी टीम के लिए मिल्ने और एंडरसन ने तीन-तीन विकेट लिए। टिम साउदी को दो विकेट मिले। बोल्ट और मिशेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली।