टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मेहन्द्र सिंह धोनी की लोकप्रियता का आलम विजय हजारे ट्रॉफी में उस वक्त देखने को मिला जब एक फैन मैच के दौरान तमाम सुरक्षा घेरे को लांघते हुए ऑटोग्राफ लेने उनके पास पहुंच गया। ऐसा ही एक वाक्या उस वक्त देखने को मिला था जब इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में धोनी अंतिम बार कप्तानी करने उतरे थे।
विजय हजारे ट्रॉफी में धोनी अपने होम स्टेट झारखंड का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम का मुकाबला विदर्भ के साथ था जो दिल्ली के पालम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था। मैच के दौरान धोनी नॉन स्ट्राइकर पर खड़े थे जब एक फैन सुरक्षा घेरे से बचते हुए भारत के पूर्व कप्तान के पास पहुंच गया। फैन ने धोनी के पांव छूए और ऑटोग्राफ के लिए कागज बढा दिया। झारखंड के कप्तान धोनी ने भी उसकी तमन्ना ऑटोग्राफ देकर पूरी कर दी।
ऐसा नहीं है कि इस मैच में धोनी ने सिर्फ एक प्रशंसक की इच्छा पूरी की। उन्होंने मैच देखने आए तमाम दर्शकों को अपना विजय छक्का लगाने वाला चिर परिचित अंदाज भी दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड टीम ने 6 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली। धोनी ने छक्का लगाकर लो स्कोर मैच में टीम को जीत दिलाई और इस जीत के साथ झारखंड की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी पहुंच गई।
ऐसा नहीं है कि इस तरह की घटनाएं सिर्फ धोनी के साथ घटी है। क्रिकेट के मैदान पर ऐसे नजारे कभी कभार देखने को मिल ही जाते हैं। एक बार टेस्ट मैच के दौरान अब्बास अली बेग को एक प्रशंसक ने चूम लिया था , ऐसा ही कुछ सचिन तेंदुलकर के साथ भी हुआ था तो वहीं एक बार एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़कर सौरव गांगुली के पैर छूने मैदान में पहुंच गया था ।