क्रिकेट खेल है भावनाओं का। इस खेल से जितना लगाव खिलाड़ियों को होता है उतना ही फैंस को भी। फैंस टीम के साथ अपने फेवरेट खिलाड़ियों को न सिर्फ चाहते हैं बल्कि उनको पूजते भी हैं। वो अपने फेवरेट खिलाड़ी के लिए दीवानगी की किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। जब उनका चहेता खिलाड़ी टीवी स्क्रीन पर आता है तो फिर वो सारे काम भूल कर अपने हीरो को देखे में मगन हो जाते हैं। लेकिन जब यही हीरो ख़राब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिए जाते हैं तो उनका दिल चकनाचूर हो जाता है। उनको इंतज़ार होता है तो उस पल का कि कब उनके फेवरेट खिलाड़ी की टीम में वापसी होगी। कई बार यह इंतज़ार जल्दी ख़त्म हो जाता है तो कभी यह इतना लंबा हो जाता है कि वक़्त काटे नहीं कटता। ख़ैर, यह चीज़े न तो खिलाड़ियों के हाथ में होती हैं और न ही फैंस के। तो आइए नज़र डालते हैं 5 ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों पर जिनकी वापसी का फैंस आज भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं :
गौतम गंभीर : इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आना चाहिए सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का। 35 वर्षीय गंभीर में अभी भी काफी क्रिकेट बची हुई है। यह बात उन्होंने इस साल के आईपीएल में भी साबित कर दी। कोलकाता नाईटराइडर्स टीम की तरफ से खेलते हुए गंभीर के बल्ले से आईपीएल के इस सीजन में 16 मैचों में 41.50 की औसत और 128.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 498 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 4 अर्द्धशतक भी जड़े। कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड उनका आईपीएल के 2016 सीजन में भी रहा था। उस दौरान उन्होंने 15 मुकाबलों में 5 अर्द्धशतक सहित 501 रन बनाए थे। यह आकड़ें इस बात को बयां करने के लिए काफी है कि गंभीर में अभी भी काफी क्रिकेट बची हुई है। बस ज़रूरत है उन्हें एक सही मौक़े की। गंभीर को हालांकि नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में मौका दिया गया था। लेकिन उसे पर्याप्त मौका नहीं कहा जा सकता। आपको बता दें गंभीर ने जनवरी 2013 से टीम इंडिया के लिए कोई एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेला है।
सुरेश रैना : सुरेश रैना को टीम इंडिया से बाहर हुए कोई बहुत ज़्यादा वक़्त नहीं गुज़रा है लेकिन उनके फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। रैना इन दिनों टीम इंडिया में वापसी के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। ख़ासतौर पर रैना अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दें रहे हैं। हालांकि रैना को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में न रखकर उनको व उनके फैंस को एक करारा झटका दिया है लेकिन यह वो खिलाड़ी है जो चुनौतियों से पार पाना जानता है। 30 वर्षीय रैना यदि टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो आराम से वो 4 से 5 सालों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने भारत के अपना आखिरी वनडे अक्टूबर 2015 और आख़िरी टी-20 फरवरी 2017 में खेला था।
इरफ़ान पठान : एक वक़्त था जब इरफ़ान पठान को भारत का उभरता हुआ सितारा कहा जा रहा था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखते ही इस होनहार खिलाड़ी ने सनसनी मचा दी थी। लेकिन फिर ख़राब फॉर्म के चलते इस हरफनमौला खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ा। टीम से बाहर होने से पहले इरफ़ान ने काफी फैंस बनाए और इन फैंस की आज भी इरफ़ान की वापसी की उम्मीद बरक़रार है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 120 वनडे, 29 टेस्ट और 24 टी-20 मैचों में शिरकत की। इरफ़ान आईपीएल के इस सीजन में गुजरात लायंस टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने टीम के लिए अपना आखिरी वनडे अगस्त 2012 में खेला था।
हरभजन सिंह : हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से न सिर्फ भारत को कई मैच जितवाए हैं बल्कि इस दौरान उन्होंने कई फैंस भी बनाए हैं। उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। यही वजह हैं कि प्रशंसक आज भी चाहते हैं कि भज्जी की टीम इंडिया में वापसी हो। हरभजन ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2015 जबकि आख़िरी टी-20 मार्च 2016 में खेला था।
युसूफ पठान : अपने छोटे भाई इरफ़ान पठान की तरह युसूफ पठान की भी फैन-फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। युसूफ के छक्कों के प्रशंसक दीवाने हैं। ख़राब फॉर्म और टीम इंडिया में बढ़ते कॉम्पिटिशन की वजह से युसूफ टीम से बाहर हो गए। लेकिन उनके फैंस को अभी भी इंतज़ार है कि कब युसूफ की टीम में वापसी हो और वो दोबारा से उनके लंबे-लंबे छक्के देखें। 34 वर्षीय युसूफ ने भारत के लिए अपना आख़िरी वनडे और टी-20 दोनों मार्च 2012 में खेला था। अब युसूफ कोलकाता नाईटराइडर्स टीम के लिए आईपीएल खेलते हैं।