साल 2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल छह खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड से बाहर किया था। जिसमें ऑइन मॉर्गग, ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल थे। जाहिर है कि जब हैदराबाद टीम नीलामी के उतरी तो उसकी निगाहें ऑलराइंडरों, गेंदबाजों पर टिकी हुई थीं। अंततः जब आईपीएल नीलामी खत्म हुई तो हैदराबाद ने कुल 8 खिलाड़ी खरीदे। जिसमें चार विदेशी(दो ऑलराउंडर, दो गेंदबाज) शामिल थे। इनमें उनके सबसे महंगे खिलाड़ी अफगानिस्तान के राशिद खान अरमान रहे। जिन्हें उन्होंने ₹4,00,00,000 खर्च करके खरीदा। उनकी खरीदारी की पूरी फेहरिस्त ये है।
मोहम्मद सिराज (गेंदबाज) ₹ 2,60,00,000
एकलव्य द्विवेदी (विकेटकीपर) ₹ 75,00,000
क्रिस जॉर्डन (ऑलराउंडर) ₹ 50,00,000
मोहम्मद नबी (ऑलराउंडर) ₹ 30,00,000
बेन लाफलिन (गेंदबाज) ₹ 30,00,000
प्रवीण तांबे (गेंदबाज) ₹ 10,00,000
तन्मय अग्रवाल (बल्लेबाज) ₹ 10,00,000
राशिद खान अरमान (गेंदबाज) ₹ 4,00,00,000
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। इसलिए हैदराबाद टीम उनके बैक- अप के तौर पर एक विदेशी तेज गेंदबाज खरीदना चाहती थी। जिसपर उन्होंने खासा ध्यान दिया और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन लाफलिन(₹ 30,00,000) को खरीद डाला। इसके अलावा उन्हें अपने स्क्वाड के लिए एक अच्छे स्पिनर की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने ₹4,00,00,000 खर्च करके अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अरमान को टीम में शामिल किया।
इसके अलावा इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को ₹50,00,000 में खरीदकर उन्होंने एक अच्छे ऑलराउंडर कमी भी पूरी कर दी। खराब फॉर्म से जूझ रहे नमन ओझा की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश भी एसआरएच टीम को थी और इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त पैसे खर्च करते हुए एकलव्य द्विवेदी को ₹75,00,000 में खरीदा। इस तरह हैदराबाद टीम ने एक संतुलित खरीदारी को अंजाम तक पहुंचाया।