टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे इन दिनों अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में बेंच पर बैठने वाले रहाणे को जब वेस्टइंडीज में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर बल्लेबाज़ उनमें कितनी क़ाबलियत है। अब तक वेस्टइंडीज में खेले तीन वनडे मैचों में उन्होंने 62, 103 और 72 के स्कोर बनाए हैं। इस प्रदर्शन के बावजूद रहाणे की टीम में भूमिका तय नहीं है। कभी उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा जाता है तो कभी उन्हें टीम की ज़रूरत के मुताबिक बतौर सलामी बल्लेबाज़ खिलाया जाता है। इन हालत में रहाणे को खुद भी यह नहीं पता कि टीम में उनकी आख़िर भूमिका क्या है। इस बात पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपनी राय दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया को लिखे अपने कॉलम में गांगुली ने कहा कि रहाणे को यह पता होना चाहिए कि टीम में उनकी क्या भूमिका है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को लिखे कॉलम में गांगुली ने लिखा है, “मुझे लगता है कि कोहली को जल्दी ही रहाणे के साथ बैठना चाहिए और उनकी टीम में भूमिका के बारे में बात करनी चाहिए ताकि उनके जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने आगे की राह को स्पष्ट रूप से जान सके। खुले दिमाग के साथ रहाणे अपने गेम को आगे ही नहीं ले जाएंगे बल्कि टीम में अपने महत्व को भी समझेंगे।”
इसके साथ कुलदीप यादव की तारीफ़ करते हुए गांगुली ने लिखा “कुलदीप की गेंदबाजी में काफी विविधताएं हैं, खासतौर पर फ्लैट ट्रेक पर उनकी काबिलियत टीम इंडिया के लिए बड़ी सौगात है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय स्पिनर्स फ्लैट पिचों पर थके हुए नजर आ रहे थे और आपको ऐसी पिच पर कुलदीप जैसे गेंदबाजों की जरूरत होती है जहां पिच ज्यादा मदद न दे रही हो।”