सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बंगाल क्रिकेट संघ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में से एक होंगे. लेकिन अब खुद गांगुली ने कहा है कि वो अपने भविष्य की कोई योजना को लेकर विचार नहीं किया है। इसके साथ ही गांगुली ने इस बात को साफ़ कर दिया कि कैब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस बाबत उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ऐसा नहीं किया है. ’’. भविष्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा ‘‘मैंने अभी किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचा है. देखेंगे कि क्या करना है.’’ आपको बता दें लोढा पैनल ने साफ कर दिया है कि गांगुली को अगर बीसीसीआई या राज्य ईकाईयों में पदाधिकारी बनना है तो उन्हें जून के बाद तीन साल का अनिवार्य ब्रेक लेना होगा.