कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आईपीएल-10 का 53वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा। यह हैदराबाद के लिए करो या मरो वाला मैच होगा। अगर उसे प्लेऑफ में जगह बनानी है तो आज किसी भी हाल में गुजरात को मात देनी पड़ेगी ।
दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से हारने के बाद सनराइजर्स ने प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया। अब डेविड वार्नर की टीम को इस प्रदर्शन को दोहराना होगा । टूर्नामेंट में 13 मैचों में 7 जीत और पांच हार के बाद सनराइजर्स 15 अंक के साथ चौथे स्थान पर है । लायंस 13 मैचों में सिर्फ आठ अंक लेकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं ।
सनराइजर्स अगर कल हार जाते हैं तो प्लेआफ में प्रवेश की उनकी उम्मीदें रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले मैच पर टिकी होगी । सुपरजाइंट्स अगर पंजाब को हराते हैं तो ही वे नाकआउट में पहुंच सकेंगे । सनराइजर्स के पास टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम है । वार्नर के पास इस समय आरेंज और भुवनेश्वर के पास पर्पल कैप है । उनके लिए वार्नर और शिखर धवन ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। वार्नर (535 रन ) और धवन (450 रन) बनाकर पहले और दूसरे स्थान पर काबिज़ हैं ।
गेंदबाजों में भुवनेश्वर 23 विकेट ले चुके हैं जबकि सिद्धार्थ कौल के 15 और राशिद खान के 14 विकेट हैं।
वहीं पिछले सीजन दमदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात इस सीजन में पुरे तरीके से फ्लॉप रही। कप्तान सुरेश रैना ने अभी तक 440 रन बना लिए हैं । लेकिन कप्तान के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ पुरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले की धार दिखाने में कामयाब नहीं रहा है।
गेंदबाज़ी के मामले में भी गुजरात अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही है। टीम के हरफ़नमौला खिलाड़ी एंड्रू टाइ के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद कोई भी गेंदबाज़ अपना जलवा दिखाने में बेअसर रहा। स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा लय से भटके नज़र आ रहे, वहीं जेम्स फॉक्नर अब तक कुछ कमाल नहीं कर सके हैं। बासिल थम्पी को छोड़ दें तो गुजरात की गेंदबाज़ी इकाई नाकाम साबित हुई है।
संभावित प्लेइंग 11 –
सनराइजर्स हैदराबाद – डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइसस हेनरिक्स, युवराज सिंह, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज।
गुजरात लायंस – सुरेश रैना (कप्तान),ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच, रविन्द्र जडेजा, जेम्स फॉक्नर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बासिल थम्पी, अंकित सोनी।