आज गुजरात लायंस टीम अपने होम ग्राउंड सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ दो-दो हाथ करने मैदान पर उतरेगी। आईपीएल के इस सीजन में अपने शुरुआत के दोनों मैचों में गुजरात टीम को हार का सामना करना पड़ा है और टीम के लिए ख़राब बात ये है कि इन दोनों ही मैचों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में उन्हें हैदराबाद टीम से 9 विकेट और दूसरे मैच में केकेआर टीम ने उन्हें 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इन हालत में यदि गुजरात को आज पुणे के खिलाफ मैच को जीतना है तो ये ज़रूरी हो जाता है कि उनके मुख्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें। आइए नज़र डालते हैं गुजरात लायंस टीम के उन 5 खिलाड़ियों पर जिन पर रहेगी सभी की नज़रें :
सुरेश रैना : गुजरात लायंस की बल्लेबाज़ी ही उनकी ताकत है। और टीम के कप्तान सुरेश रैना उनके अहम बल्लेबाज़ों में से के हैं। रैना ने हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 5 रनों की पारी खेली थी। लेकिन केकेआर के खिलाफ उनका बल्ला बोला और उन्होंने नाबाद 68 रनों की पारी खेली। आज के मैच में यदि गुजरात टीम को एक बड़ा स्कोर बनाना है तो उनके कप्तान रैना को एक बड़ी पारी ज़रूर खेलनी होगी।
ब्रेंडन मैकुलम : गुजरात लायंस के विस्फोटक और अनुभवी बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकुलम एक ऐसा नाम जिनका बल्ला जब चलता है तो विरोधी टीम के नाक में दम हो जाता है। ऐसे में आज आईपीएल में अपनी जीत की आस लिए गुजरात की टीम जब मैदान में उतरेगी तो मैकुलम को उनसे काफी उम्मीदे वाबस्ता होंगी। सलामी बल्लेबाज़ मैकुलम अपनी टीम को एक तेज़-तर्रार शुरुआत दिलाने की क़ाबलियत रखते हैं।
रविंद्र जडेजा : गुजरात लायंस टीम के लिए इस मैच से पहले सबसे अच्छी ख़बर यही रही कि उनके स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हो गई। ग़ौरतलब है कि जडेजा 100 फीसद फिट न होने की वजह शुरुआत के दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। ऐसे में उनकी मौजूदगी टीम को एक सही संतुलन प्रदान कर सकती है।
एरॉन फिंच : एरॉन फिंच ने बल्ले से अभी तक आईपीएल के दोनों मैचों में कोई कमाल नहीं दिखाया है लेकिन वो ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो अपने दिन पर कोई भी मैच का रुख अपनी टीम की तरफ बदलने का माद्दा रखते हैं।
दिनेश कार्तिक : दिनेश कार्तिक पिछले कुछ दिनों से शानदार फॉर्म में हैं। पहले घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया, फिर उसके बाद आईपीएल के दूसरे मैच में केकेआर के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों पर 47 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। ऐसे में मिडिल आर्डर में उनकी बल्लेबाज़ी काफी अहम रहने वाली है।