भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। खबर है कि अब वो एक नई पहल की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने, पंजाब सरकार की मुहिम ‘तंदुरुस्त पंजाब मिशन’ को प्रमोट करने की इच्छा व्यक्त की है। इस बात की जनकारी पंजाब राज्य सरकार के खेल मंत्री ने स्वयं दी। पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने हरभजन के इस प्रस्ताव की तारीफ की है। उन्होंने पंजाब के मंत्री से मुलाकात कर इस मुहिम के साथ जु़ड़ने की अपनी इच्छा प्रकट की।
सोढ़ी ने हरभजन से कहा कि “वो युवाओं से अपील करते हुए कहें कि वो राज्य सरकार के नशा मुक्ति आंदोलन को बढ़ावा दें।” वैसे पंजाब के युवाओं में नशे की लत भारी तादात में बड़ी तेज़ी से बढ़ती जा रही है जो पंजाब सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस समस्या से युवाओं को निजात दिलाने के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह अब खुद पहल करते नज़र आएंगे।

Harbhajan Singh during IPL
इस बात से उत्साहित हरभजन ने कहा, “यह पंजाब की खुशकिस्मती है कि राणा सोढ़ी इस पद पर मौजूद हैं। गौरतलब है कि सोढ़ी भी खिलाड़ी रह चुके हैं और जानते हैं कि खिलाड़ी की क्या जरूरतें होती हैं।” बात करें हरभजन के खेल करियर की तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 2224 रन बनाते हुए 417 विकेट झटके तो 236 वनडे में 1237 रनों के साथ 269 विकेट लिए हैं। वहीं 28 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह मुहीम क्या रंग लाएगी और इसका पंजाब के युवाओं पर इसका क्या असर पड़ेगा।