बेंगलुरू में चल रहे IPL नीलामी में हाशिम अमला को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। हाशिम अमला पर किसी भी फ्रेंचाइजियों ने बोली नहीं लगाई। हालांकि, उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ था।
हाशिम अमला को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में शुमार किया जाता है। क्रिकेट के तीनों प्रारूप में हाशिम अमला का बल्ला बोला है। हाशिम अमला की बल्लेबाजी औसत जहां टेस्ट में लगभग 50 का है, वहीं वनडे में 52 का। हालांकि, टी-20 में अमला का रिकॉर्ड औसत रहा है। बावजूद इसके हर फ्रेंचाइजी उन्हें अपने टीम में लेना चाहती है। अमला की स्थिरता हीं उन्हें एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर बनाता है।
साल 2016 में शॉन मार्श के चोटिल होने के बाद उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने टीम में शामिल किया। उस सीजन कुल छह मैच खेले और 157 रन बनाए। अगले आईपीएल सीजन में अमला को 10 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 420 रन ठोंक दिए। इस दौरान उन्होंने 104 रनों की आतिशी पारी भी खेली थी। आपको बता दें, एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ हाशिम अमला अच्छे फील्डर भी हैं।
वैसे, अमला ने अब तक 43 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने आठ अर्धशतकों की मदद से कुल 1277 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट में अब तक अमला ने 158 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 26 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 7381 रन बनाए हैं।