23 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में दर्शक बड़ी बेसब्री से इस लीग के शुरू होने की राह देख रहे हैं। ऐसा नहीं है कि आईपीएल की दीवानगी सिर्फ भारत में ही है बल्कि पूरी दुनिया के दर्शक इस लीग को पसंद करते हैं। दुनिया भर के प्रसंशक आईपीएल को लाइव देखते हैं। आईपीएल एकमात्र ऐसा टूर्नामेंट है जो दुनिया भर के खिलाड़ियों को अपनी ओर आकर्षित करता है यही वजह हैं के दुनिया भर के क्रिकेटर इस लीग से जुड़ना पसंद करते हैं और साथ ही उस देश के दर्शक अपने चहेते खिलाड़ी को इस लीग में खेलते देखना चाहते हैं। खैर यह तो बात हुई आईपीएल की लोकप्रियता की लेकिन इससे संबंधित एक खबर यह है कि यूके में अब इस लीग का प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स नहीं कर सकेगा।
जानकारी के मुताबिक अब यूके में हॉटस्टार आईपीएल का सीधा प्रसारण करेगा। इस टूर्नामेंट के भव्य उद्घाटन समारोह से पहले स्काई स्पोर्ट्स ने प्रसारण के सारे अधिकार खो दिए हैं। स्काई स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी करते हुए इस बात पुष्टि की। उन्होंने अपने बयान में कहा कि “स्काई स्पोर्ट्स साल 2019 के आईपीएल को कवर नहीं करेगा। इस लीग को अब स्टार इंडिया ही प्रसारित करेगा। इस मौके पर स्टार टीवी यूके ने ट्वीट किया, “अब आप आईपीएल को स्टार गोल्ड (स्काई 729 और वर्जिन मीडिया 801) पर लाइव देख सकते हैं। ”

Picture Source :- Inc42
हालांकि, इस करार के खत्म होने का यह अर्थ नहीं है कि दर्शकों को इसका प्रसारण देखने को नहीं मिलेगा। दर्शकों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से ही स्टार यूके आईपीएल को विशेष रूप से स्टार गोल्ड यूके और हॉटस्टार पर प्रसारित करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए, हॉटस्टार ने वीआईपी सदस्यता शुरू करने की योजना बनाई है। हॉटस्टार वीआईपी के लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए, हॉटस्टार के मुख्य उत्पाद अधिकारी, वरुण नारंग ने कहा कि “हॉटस्टार वीआईपी का उद्देश्य है कि वो उपयोगकर्ताओं को सस्ती लागत पर अच्छी सुविधा प्रदान करें।” इस कदम से स्टार को आईपीएल का विशेष प्रसारक बनने की पूरी संभावना दिख रही है। इस लीग को अब स्टार के गोल्ड यूके के साथ-साथ हॉटस्टार पर भी देखने का मौका मिलेगा।