एक वक़्त था जब सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को भारतीय घरेलू क्रिकेट की रन मशीन कहा जाता था। इस खिलाड़ी के बल्ले से घरेलू क्रिकेट में काफी रन निकले जिसके बिनाह पर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का भी मौक़ा मिला। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में बद्रीनाथ वो छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे जिसके लिए वो घरेलू क्रिकेट में जाने जाते थे। अब इस खिलाड़ी ने यह फैसला लिया है कि वो इस साल घरेलू सीरीज में नहीं खेलेंगे। हालांकि उन्होंने इस बात को साफ़ कर दिया कि वो क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो इस साल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी शिरकत करेंगे। फिलहाल 36 साल के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट से कुछ दिनों तक दूरी बनाने का फैसला लिया है।
मीडिया से बात करते हुए बद्रीनाथ ने कहा “मुझे कुछ ऑफर मिले हैं लेकिन अभी तक मैंने इनको स्वीकार नहीं किया है। मुझे नहीं लगता कि मैं इस साल घरेलू सीरीज खेल पाऊँगा। मुझे पता है कि करियर के इस पड़ाव पर अब मुझे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलेगा। ” अपने इस बयान से बद्रीनाथ ने यह बात तो साफ़ कर दी कि उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद अब ख़त्म हो चुकी है।
आपको बता दें बद्रीनाथ ने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट, 7 वनडे और 1 टी-20 मैच में शिरकत की है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इनके बल्ले से 10 हज़ार से भी ज़्यादा रन निकले हैं। इस 36 वर्षीय बल्लेबाज़ ने चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से आईपीएल भी खेला है लेकिन साल 2013 के बाद से ही इन्हें आईपीएल की नीलामी में नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इस साल वो तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कराईकुडी कालाल टीम की कप्तानी करने वाले हैं।