अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने आज ऐतिहासिक फैसला लेते हुए टेस्ट चैंपियनशिप के लिए हरी झंडी दिखा दी है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने आईसीसी की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग के बाद इसकी जानकारी दी। पिछले काफी समय से द्विपक्षीय सीरीज को लेकर चर्चा चल रही थी। आज की मीटिंग के बाद आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप कराने का निर्णय लिया।
आईसीसी के अनुसार, इस चैंपियनशिप में नौ देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, अभी आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 12 टेस्ट टीमें हैं। इस लीग में दो साल के अंदर कुल 6 टेस्ट सीरीज खेली जाएंगी। इनमें से तीन घरेलू सीरीज होंगी जबकि तीन विदेशी मैदानों पर खेली जाएंगी। इस लीग की शुरुआत 2019-20 तक होगा, हालांकि अभी तक पूरा शेड्यूल तैयार नहीं हो पाया है।
A new nine team Test league and 13 team ODI league have been agreed in principle by members at ICC Board meeting.https://t.co/ZKpzU1dbYF pic.twitter.com/US3jWwUPCO
— ICC (@ICC) October 13, 2017
इसके अलावा आईसीसी ने 13 टीमों की वनडे लीग का भी ऐलान किया है। इस लीग में 12 टेस्ट टीमों के साथ आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग की विजेता टीम भी शामिल होगी। आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने बयान जारी करते हुए कहा, “द्विपक्षीय सीरीज के लिए जमीन तैयार करना नई चुनौती नहीं है, लेकिन पहली बार एक सही सुझाव पर सबकी सहमति बन पाई है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हर मैच का आनंद ले सकेंगे, ये जानते हुए कि वनडे लीग का हर मैच आईसीसी विश्व कप में जगह पाने का मौका है।”
वहीं, आईसीसी प्रमुख डेविड रिचर्डसन ने कहा, “आईसीसी सदस्यों के लिए यह एक अहम कदम है और हम सब अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय क्रिकेट के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं।”
आपको बता दें, 13 टीमों के बीच होने वाली वनडे लीग के पहले सीजन में कुल 8 सीरीज खेली जाएंगी। जिसमें से चार सीरीज घरेलू मैदान और चार सीरीज विदेशी मैदानों पर आयोजित होंगी।