दक्षिण अफ्रीका में पहला दो टेस्ट और सीरीज गंवाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए 18 जनवरी 2018 यानी आज का दिन खुशियां लेकर आया है। आईसीसी ने साल 2017 के क्रिकेट अवार्ड्स की घोषणा की है। जिसमें भारतीय कप्तान को तीन अवार्ड्स के लिए नामित किया गया है। जिसमें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर और आईसीसी वनडे और टेस्ट कप्तान ऑफ़ द ईयर का ख़िताब मिला है। इसके अलावा युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईसीसी टी-20 परफ़ॉर्मर ऑफ़ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है। इसके अन्य कौन से क्रिकेटरों को आईसीसी अवार्ड मिला है, देखें पूरी लिस्ट:
आईसीसी महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में स्पोर्ट्समेंशिप की मिसाल पेश करते हुए अन्या शर्बसोले ने क्रिकेट की स्पिरिट दिखाई और दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी के दुःख को कम करने का प्रयास किया।
आईसीसी स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड, अन्या शर्बसोले
भारतीय कप्तान विराट कोहली को बीते साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट चुना गया है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें टेस्ट में 77.80 के औसत आर 8 शतकों की मदद से से 2203 रन बनाये हैं। जबकि वनडे में 82.63 के औसत से कोहली ने 7 शतकों की मदद से 1818 रन बनाये हैं। इसके अलावा टी-20 में 153 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाये हैं।
आईसीसी सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी, विराट कोहली
16 टेस्ट मैचों में बीते साल स्मिथ ने 8 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1875 रन बनाएं हैं, जबकि उनका औसत 78.12 का रहा है।
आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, स्टीव स्मिथ
भारतीय कप्तान ने बीते साल वनडे में 82.63 के औसत से कोहली ने 7 शतकों की मदद से 1818 रन बनाये हैं। जो उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका वनडे में 55.74 का औसत है।
आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, विराट कोहली
बीते साल युजवेंद्र चहल ने तब सबका ध्यान आकर्षित किया था, जब उन्होंने बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनके इस प्रदर्शन से टीम इंडिया ने सीरीज जीत ली थी।
आईसीसी टी-20 परफॉरमेंस ऑफ़ द ईयर, युजवेंद्र चहल
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हसन अली को बहुत कम ही लोग जानते थे। लेकिन पाकिस्तान की खिताबी जीत में हसन अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए थे।
आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, हसन अली
19 वर्षीय इस अफगानी क्रिकेटर ने बीते साल शानदार प्रदर्शन किया, राशिद खान ने एक कैलेंडर वर्ष में 43 विकेट लिए जो एक रिकॉर्ड है। हालांकि वह एसोसिएट देशों की टीम का हिस्सा हैं।
आईसीसी एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, राशिद खान
साल 2017 में जब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने उलटफेर करते हुए भारत को मात दिया, तो ये पल वर्ष का फैंस मोमेंट ऑफ़ द ईयर बन गया।
आईसीसी फैंस मोमेंट्स ऑफ़ द ईयर, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत
साल 2010 में एरासमस एमिरेटस एलीट पैनल में शामिल हुए थे। अबतक उन्होंने कुल 47 टेस्ट और 74 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी उन्होंने अंपायरिंग की थी। मारिस ने लगातार दूसरी बार आईसीसी अंपायर ऑफ़ द ईयर अवार्ड का ख़िताब जीता है।
आईसीसी अंपायर ऑफ़ द ईयर, मारिस एरासमस