चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला चार जून को खेला जाएगा लेकिन उससे पहले मैच को लेकर पूर्व कप्तानों ने अपनी-अपना राय दे दी है। पाकिस्ता के पूर्व कप्तान और अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता इंज़माम उल हक़ के बाद अब भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी टीम की जीत को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।
बर्मिंघम में होने वाले इस मुकाबले में गांगुली ने भारत को विजेता मान लिया है। इंडिया टूडे से बात करते हुए गांगुली ने कहा ”चैंपियंस ट्रॉफी में भारत एक बार फिर पाकिस्तान को हराने वाला है।” आपको बता दें कि भले ही विश्व कप में भारत ने सौ प्रतिशत जीत दर्ज की हो लेकिन चैंपियन्स ट्रॉफी में पाकिस्तान भारत से आगे है। अब तक खेले तीन मुकाबलों में पाकिस्तान 2-1 से आगे है। गांगुली ने कहा,”पिछले 10 सालों में दोनों देश के खेल में काफी बदलाव आया है। जहां भारतीय टीम ने अपना डंका बजाया वहीं पाकिस्तान का खेल पहले से खराब हुआ है इसलिए भारत एक बार फिर मुकाबले में जीत दर्ज करेगा।”
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर सौरव ने कहा,”2005 से पाकिस्तान की टीम भारत से क्वालिटी में हारी, पाकिस्तान भारत से योग्यता में हारी और जब भी बात प्रेशर मैच की हुई तो पाकिस्तान भारत से हारा। पाकिस्तान टीम में अब वो बात नहीं दिखती जो वकार,वसीम और इंजमाम के समय थी।” उन्होंने कहा ”तकनीक के मामले में भारतीय टीम पाकिस्तान से कहीं आगे हैं… ये अलग बात है कि पाकिस्तान में बेहतरीन प्रतिभाओं ने जन्म लिया लेकिन जब बात प्रेशर की आती है तो टीम बिखर जाती है।”
इससे पहले पाक टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा था, ‘बड़े टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाफ हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन हर दिन नया होता है और मुझे भरोसा है कि हमारे खिलाड़ी भारत के खिलाफ पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”