भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले की अपनी एक अलग ही बात है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दर्शकों ने एक नहीं बल्कि दो बार इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का लुत्फ़ उठाया। लेकिन इसके साथ ही फैंस को उस समय मायूसी भी हाथ लगी जब भारत सरकार की तरफ से यह साफ़ कर दिया गया कि दोनों देशों के बीच हाल-फिलहाल में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। लेकिन हो सकता है जल्द ही भारत के खिलाड़ी हमें पाकिस्तान में खेलते हुए दिखाई दें। जी हां, अगर ख़बरों की माने तो आईसीसी ने पाकिस्तान बनाम विश्व इलेवन टी-20 सीरीज पाकिस्तान में आयोजित करने का मन बना लिया है। और यह बात तो लाज़मी है कि विश्व इलेवन टी-20 टीम में भारत के खिलाड़ियों को ज़रूर शामिल किया जाएगा। ऐसे में यह बात साफ़ हो जाती है कि भारत के खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलेंगे।
लंदन में हुई आईसीसी की सालाना बैठक के बाद कहा गया कि आईसीसी अपनी विश्व एकादश टीम को सीरीज के लिए लाहौर भेजने पर विचार कर रही है। इस बैठक के बाद आईसीसी ने विश्व एकादश और पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज के आयोजन का समर्थन किया है ताकि पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को दोबारा बहाल किया जा सके।
इस बाबत आईसीसी ने कहा कि इस सीरीज के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे और इस ट्ंवटी 20 सीरीज को पूर्ण अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दर्जा मिलेगा। हालांकि इसके विस्तृत कार्यक्रम पर आगे कोई फैसला किया जाएगा। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि “हमें सितंबर में पाकिस्तान और विश्व इलेवन के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होने की सूचना मिली है। इसके बाद हम आशा कर सकते हैं कि भविष्य में यहां और भी दौरे होंगे।”
अगर यह सीरीज आयोजित होती है तो ज़ाहिर सी बात है भारतीय खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा बनेंगे। ख़ास तौर पर विश्व की टी-20 टीम में विराट कोहली और एमएस धोनी के नाम के शामिल होने की काफी उम्मीदें हैं। अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान की सरजमीं पर तक़रीबन 9 सालों बाद भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। आपको बता दें साल 2008 में हुए एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों ने आख़िरी बार पाकिस्तान में क्रिकेट खेली थी।