कल दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच खेला गया मैच मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों के लिए पैसा वसूल मुकाबला साबित हुआ। और हो भी क्यों ना इस मुकाबले में छक्कों की बरसात जो देखने को मिली। बरसात ऐसी कि टी-20 क्रिकेट का 7 साल पुराना रिकॉर्ड तक टूट गया। दरअसल, इस मैच में कुल 31 छक्के लगे जो किसी भी टी-20 मुकाबले में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है।
आईपीएल के इस 42वें मैच में दिल्ली की टीम की ओर से कुल 20 गगनचुंबी छक्के लगे और इससे पहले गुजरात लायंस के बल्लेबाज़ों ने 11 छक्के लगाए। तो कुल मिलाकर मैच में 31 छक्के लगे। आपको बता दें किसी भी टी-20 मैच में ये सबसे ज़्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड है। इस मैच में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने सबसे ज़्यादा 9 छक्के जड़े। उनके अलावा दिल्ली के ही संजू सैमसन ने 7 छक्के मारे। मैच के अंत में श्रेयस अय्यर और कोरी एंडरसन के बल्ले से भी 2-2 छक्के निकले। ये बल्लेबाज़ों की आतिशी पारी का ही नतीजा रहा कि दिल्ली की टीम ने जीत के लिए दरकार 209 रनों को सिर्फ 15 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।
दिल्ली की पारी से पहले गुजरात की टीम ने भी अपना दम दिखाते हुए मैच में 11 छक्के लगाए। उनकी टीम की तरफ से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज़्यादा 5 और उसके बाद कप्तान सुरेश रैना ने 4 छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी पारी की आख़िरी 2 गेंदों पर छक्के जड़े थे। गौरतलब है कि कल के मैच में ऋषभ पंत ने 47 गेंद पर 97 रन की मैच जीताऊ पारी खेली। उन्होंने 78 रन तो सिर्फ चौकों और छक्कों से ही बनाए। और उनका बख़ूबी साथ दिया था संजू सैमसन ने जिन्होंने 31 गेंद पर 61 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने दूसरे विकेट लिए सिर्फ 63 गेंदों में 143 रन की साझेदारी निभा कर दिल्ली के लिए जीत की नींव रखी। इस जीत के साथ ही दिल्ली की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी बरक़रार है।