रांची में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में जहां दोनों ही टीमें मैच जीतने की ज़ोर-आज़माइश में लगी हुई है वहीं इन दोनों ही टीमों ने न चाहते हुए भी साथ में मिलकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये रिकॉर्ड है भारत की सरजमीं पर टेस्ट में दोनों ही टीम के नंबर 3 के बल्लेबाज़ द्वारा 300 से अधिक गेंद खेलने का। जी हां, ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दोनों ही टीम के नंबर 3 के बल्लेबाज़ों ने 300 से अधिक गेंदे खेलने का कारनामा किया है।
ये बल्लेबाज़ हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और भारत की नई “दीवार” चेतेश्वर पुजारा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे स्मिथ ने अपनी नाबाद 178 रनों की पारी के दौरान 361 गेंदों का सामना किया तो वहीं दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा ने भारत की पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश करते हुए अपनी शतकीय पारी के दौरान 400 से भी ज़्यादा गेंदों का सामना कर चुके हैं। बात अगर इन दोनों के स्ट्राइक रेट की करें तो स्मिथ के मुकाबले पुजारा की पारी थोड़ी धीमी रही लेकिन उन्होंने धैर्य दिखाते हुए भारतीय पारी को एक छोर से संभाले रखा। चौथे दिन लंच के समय तक वो 434 गेंदों पर 164 रनों के साथ क्रीज़ पर अपना पैर जमाए हुए हैं।
ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है जब दो विरोधी टीमें मिलकर कोई रिकॉर्ड अपने नाम करती हैं। और ये रिकॉर्ड और भी खास हो जाता है जब ये कारनामा भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमो द्वारा किया गया हो। यहाँ से भले ही ये ही टेस्ट अब ड्रा की ओर जा रहा है लेकिन स्मिथ और पुजारा ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम ज़रूर दर्ज करा लिया है।