भारत के खिलाफ शुरुआत के दोनों वनडे में हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम को एक और करारा झटका लगा है। दरअसल, उनके विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक चोटिल होने की वजह से वनडे सीरीज के बाकी चार मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। न सिर्फ वनडे बल्कि टी-20 सीरीज का भी वो हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आपको बता दें पहले ही दक्षिण अफ्रीका टीम अपने स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण परेशानी से जूझ रही है। इन खिलाड़ियों में डेल स्टेन, एबी डिविलियर्स और फॉफ डुप्लेसिस जैसे सरीखे नाम शामिल थे। अब इस फेहरिस्त में डी कॉक का नाम भी शामिल हो गया है।
डी कॉक के बाएं हाथ की कलाई में चोट आई है जिसकी वजह से उन्हें 2 से 4 सफ्ताह तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने की सलाह दी गई है। दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर डा. मोहम्मद मूसाजी ने इस बाबत कहा “दूसरे वनडे के दौरान क्विंटन कलाई में बहुत ही गहरी चोट आई है। इससे उबरने में उन्हें 2-4 सफ्ताह का समय लगेगा। इसके कारण वह सीरीज के चार वनडे और शायद अब वो टी-20 सीरीज में भी शिरकत नहीं कर पाएंगे।”
गौरतलब है कि फॉफ डुप्लेसिस की नामौजूदगी की वजह से नए खिलाड़ी एडेन मार्कराम को वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। डुप्लेसिस चोट की वजह से टी-20 सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे। पहले वनडे में भारत के हाथों 6 विकेट से शिकस्त झेलने के बाद दूसरे वनडे में भी मेज़बान टीम को 9 विकेट की करारी हार मिली। अब उसे सीरीज में बने रहना है तो बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे में जीत हासिल करनी ही होगी।