न्यूज़ीलैंड को वनडे और टी-20 सीरीज में मात देने के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका के साथ अपनी सरज़मीं पर दो-दो करने के लिए तैयार है। श्रीलंका टीम में भारत के दौरे पर 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया के खिलाफ उसी की धरती पर सामना करना श्रीलंका के लिए काफी चुनौती भरा रहने वाला है। इसी साल श्रीलंका को भारत के हाथों अपनी ही धरती पर 9-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इन हालात में ये दौरा श्रीलंका के लिए किसी पहाड़ पर चड़ने जैसा होगा।
16 नवंबर से शुरू हो रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआत के दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टेस्ट टीम में ज्यादा कुछ बदलाव तो नहीं किया गया है लेकिन सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय की टीम में वापसी हुई है जबकि वनडे और टी-20 टीम से बाहर चल रहे आर अश्विन और रविन्द्र जडेजा भी टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं। श्रीलंका को अपने भारत दौरे की शुरुआत 11 नवंबर को बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच से करनी है।
टेस्ट सीरीज के बाद श्रीलंका को भारत के साथ इस दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी शिरकत करनी है जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होगी। इसके बाद 20 दिसंबर से ये दोनों टीमें 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में अपनी किस्मत आजमाएगी।
टीमें इस प्रकार है :
भारत : मुरली विजय, शिखर धवन, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा,विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा,अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, हार्दिक पंड्या.
श्रीलंका : दिनेश चांदीमल (कप्तान), दिमुथ करूणारत्ने, धनंजय डि सिल्वा, सादीरा समराविक्रेमा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, रंगना हेराथ, सूरंगा लकमल, दिलरूवान परेरा, लाहिरू गामागे, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नांडो, दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला और रोशन सिल्वा.
श्रीलंका के भारत दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है :
दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच नवंबर 11- बोर्ड प्रेसिडेंट बनाम श्रीलंका – ईडेन गार्डन कोलकाता
टेस्ट सीरीज सुबह 9.30 बजे से
नवंबर 16 – पहला टेस्ट – ईडेन गार्डन, कोलकाता
नवंबर 24 – दूसरा टेस्ट – विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन,नागपुर
दिसंबर 02 – तीसरा टेस्ट – फिरोज शाह कोटला, दिल्ली
वनडे सीरीज दोपहर 1.30 बजे से
दिसंबर 10 – पहला वनडे – धर्मशाला
दिसंबर 13 – दूसरा वनडे – मोहाली
दिसंबर 17 – तीसरा वनडे – विशाखापट्टनम
टी 20 सीरीज शाम 7 बजे से
दिसंबर 20 – पहला टी 20 – कटक
दिसंबर 22 – दूसरा टी 20 – इंदौर
दिसंबर 24 – तीसरा टी 20 – वानखेड़े, मुंबई