दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में श्रीलंका ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 31 रन बना लिए हैं। धनंजय डी सिल्वा 13 और एंजेलो मैथ्यूज 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 410 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में भारत की ओर से रविंद्र जडेजा 2 और मोहम्मद शमी 1 विकेट ले चुके हैं। खराब रौशनी के चलते मैच को समय से कुछ देर पहले ही खत्म करना पड़ा।
श्रीलंका को दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने पहला झटका दिया। सदीरा समरविक्रमा 5 रन बनाकर शमी की बाउंसर पर कैच आउट हुए। इस तरह से श्रीलंका को 14 रनों पर पहला झटका लगा था। रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के पहले ही ओवर में दिमुथ करुणारत्ने और सुरंगा लकमल को आउट कर दिया। करुणारत्ने 13 रन जबकि नाइटवॉचमैन के तौर पर आए लकमल बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
इससे पहले टीम इंडिया ने आज अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रन बनाकर घोषित की। पहली पारी के आधार पर भारत को 163 रन की बढ़त हासिल हुई थी। कप्तान विराट कोहली(50) आैर रोहित शर्मा(50) ने नाबाद अधर्शतकीय पारी खेली। वहीं पुजारा ने 49 रन बनाए।
श्रीलंका की पहली पारी
इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी चौथे दिन पहले सेशन से पहले ही 371 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान दिनेश चंदीमल ने 164 रन की शानदार पारी खेली। वहीं एंजेलों मैथ्यूज ने 111 रन बनाए, जिसकी बदौलत मेहमान टीम फॉलोआन टालने में सफल रही।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा ईशांत शर्मा और आर अश्विन ने 3-3 विकेट झटके। जडेजा और शमी को 2-2 विकेट मिले। भारत के पास अब भी 163 रनों की बढ़त है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 536/7 पर घोषित की।
चौथे दिन लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 15 और चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में भारत की शुरूआत बेहद ही खराब रही।
दूसरी पारी में भारतीय टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले मुरली विजय दूसरी पारी में महज 9 रन बना पाए। उन्हें तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने विकेटकीपर डिकवेला से कैच कराया।
भारत को अजिंक्य रहाणे के रूप में 29 रनों पर दूसरा झटका लगा। रहाणे 10 रन बनाकर दिलरुवान परेरा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए।