बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए को बड़ी जीत दिला दी। न्यूजीलैंड को सस्ते में समेटने के बाद इंडिया ए ने 152 गेंद पहले छह विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ इंडिया ए ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहला मैच बारिश की भेंट चढने के बाद कल खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था।
कर्ण ने 22 रन देकर पांच विकेट लिए और न्यूजीलैंड को महज 143 पर समेटने में अहम भूमिका निभायी। भारत ए ने 24.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करके सीरीज बढ़त बनायी।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 23 रन तक शुरुआती तीनों बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (छह), मयंक अग्रवाल(आठ) और श्रीवत्स गोस्वामी (नौ) के विकेट गंवा दिये।
कप्तान श्रेयर अय्यर (37) ने विजय शंकर (नाबाद 47) के साथ 64 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की राह ले आये। अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे दीपक हुड्डा ने 27 गेंद में नाबाद 35 रन की आतिशी पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की। न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढी ने दो विकेट लिए।
इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने अपेक्षित शुरूआत की और जॉर्ज वोर्कर(22) और कोलिन मुरनो (29) ने पहले विकेट के लिये 39 रन जोड़े। हुड्डा (17 रन पर दो विकेट) ने वोर्कर को स्टंप आउट कराया। इसके बाद बासिल थंपी (24 रन पर एक विकेट) ने मुनरो का शिकार किया। कल के मैच में शतकवीर ग्लेन फिलिप ( नौ) आज कुछ खास नहीं कर सके और शंकर(18 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये।
कप्तान हेनरी निकोल्स (35), टॉम ब्रूश (14) और कोलिन डी ग्रांडहोम (24) अच्छी शुरूआत को लंबी पारी में नहीं बदल सके, तीनों को कर्ण ने पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड के आखिरी छह विकेट महज नौ रन के अंदर गिर गये। शाहबाज नदीम को भी एक विकेट मिला।