अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी की गई ताज़ा टी-20 रैंकिंग में भारत को दो स्थान का नुकसान हुआ है और अब वो दूसरे स्थान से खिसक कर चौथे पायदान पर पहुंच गया है। भारत के कुल 6 अंक कम हुए हैं जबकि उसके चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम को रैंकिंग में 3 अंकों का फायदा हुआ है और इस तरह से पाकिस्तान टीम इंडिया को पछाड़ते हुए तीसरे पायदान पर अपने पैर जमाए हुए है। इस लिस्ट में न्यूज़ीलैंड की टीम 125 अंक साथ नंबर वन टी-20 टीम बनी हुई है।
आईसीसी ने ये टी-20 रैंकिंग सभी टीमों के आख़िरी 3 साल के प्रदर्शन को ज़हन में रखकर ज़ारी की है। टी-20 रैंकिंग के बाबत प्रेस रिलीज ज़ारी करते हुए आईसीसी ने कहा ” इंग्लैंड की टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड को 3 स्थान और 7 अंकों का फायदा हुआ है। इंग्लैंड की टीम अब 121 प्वॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है और उनके 125 प्वॉइंट हैं। ऑइन मोर्गन की टीम अब न्यूजीलैंड से सिर्फ 4 प्वॉइंट ही पीछे है। साल 2007 का टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है और वो अब दूसरे से चौथे स्थान पर आ गई है।”इसके अलावा प्रेस रिलीज़ में खा गया ” दक्षिण अफ्रीका को भी 2 स्थानों का नुकसान हुआ है और टीम पांचवें नंबर पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से ठीक एक स्थान नीचे छठवें नंबर पर है। इनके अलावा वेस्टइंडीज सातवें, श्रीलंका आठवें, अफगानिस्तान नवें और बांग्लादेश 10वें नंबर पर है।”
हालांकि बात अगर टीम इंडिया के हालिया टी-20 प्रदर्शन पर करें तो इस टीम ने अपनी आख़िरी टी-20 सीरीज में इंग्लैंड टीम को 2-1 से हराया था। लेकिन इसके बावजूद टी-20 इंडिया को रैंकिंग में दो पायदान का नुकसान हुआ है। इसकी एक वजह ये भी हो सकती है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत टी-20 मैच कम खेलती है। वहीं बात अगर आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे पायदान पर काबिज़ है।
