इंडियन टाइगर्स और कंगारुओं के बीच रांची में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला ये पहला टेस्ट मैच होगा। इस सीरीज़ में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में भारत के कप्तान कोहली रांची में बढ़त हासिल करने के इरादे से अपनी टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे। वहीं बैंगलुरु टेस्ट में हुई गहमागहमी के माहौल से दूर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए भी यह टेस्ट मैच जीतना एक मिशन होगा। हालाँकि रांची की पिच को लेकर कई सवाल पहले ही उठ चुकें हैं। धोनी के घर में विराट सेना जमकर पसीना बहा रही है। ऐसे में आइये जानते है कौन से पांच भारतीय स्टार खिलाड़ी टीम को दिला सकते हैं जीत।
विराट कोहली – आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे टीम के कप्तान विराट कोहली भले ही मौजूदा सीरीज में कुछ कमाल ना दिखा सकें हो पर टीम में कोहली की मौजूदगी सभी खिलाड़ियों के लिए जीत की प्रेरणा का स्रोत है। कोहली किसी भी वक़्त मैच का रुख बदलने की कुव्वत रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कोहली लगातार 4 टेस्ट सीरीज में शतक जड़ चुकें हैं। रांची टेस्ट में कोहली की वापसी ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
लोकेश राहुल -भारत के युवा बल्लेबाज़ लोकेश राहुल अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया भले हार गई हो पर राहुल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बनकर उभरे जिनके बल्ले ने टीम के लिए पचास का आंकड़ा पार किया। लोकेश ने इस मैच की पहली पारी में 64 रन बनाए थे। बैंगलुरु टेस्ट मैच जीतने वाली भारतीय टीम के लिए लोकेश का अहम योगदान रहा। दायें हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपनी पहली पारी में 90 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक जड़ा।
आर अश्विन :- भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन रांची की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काफी घातक सिद्ध हो सकते हैं। फिरकी का यह सौदागर अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में 15 विकेट झटक चूका है। रांची की घूमती पिच पर अश्विन की चकमा देने वाली गेंदे टीम इंडिया के लिए कमाल साबित हो सकती है।
रविंद्र जडेजा – भारतीय स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा से बड़ी-बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज़ जडेजा विकेट लेने में माहिर है। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवहीन बल्लेबाजों को जडेजा जल्द ही पवेलियन भेजने की काबिलीयत रखते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टेस्ट सीरीज में जडेजा अब तक कुल 12 विकेट लेकर भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं।
उमेश यादव – मौजूदा सीरीज में 9 विकेट लेने वाले उमेश यादव गेंदबाज़ी के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। अपने बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे उमेश मुश्किल के दौर में टीम को महत्वपूर्ण विकेट दिलाने में कामयाब रहे हैं। कप्तान कोहली के इस भरोसेमंद खिलाड़ी के पास स्विंग के साथ-साथ तेज़ रफ़्तार भी जो किसी भी बॉलर की सबसे बड़ी खूबी है।